RCB के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान लगी थी मिशेल मार्श के टखने में चोट
नई दिल्ली। IPL 2020 के पहले मैच के बाद ही Sunrisers Hyderabad को तगड़ा झटका लगा है। टीम की अहम कड़ी ऑलराउंडर मिशेल मार्श चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले के दौरान टखने में चोट लग गई थी। फ्रैंचाइजी ने वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को उनके विकल्प के तौर पर शामिल किया है।
होल्डर, अभी तक तीन IPL टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। इसमें Sunrisers Hyderabad भी शामिल है। वह आखिरी बार 2016 में Kolkata Knight Riders की ओर से खेले थे।
We wish you a speedy recovery, Mitchell Marsh! Once a Riser, always a Riser 🧡#OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/VxiwzIe8xQ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 23, 2020
28 वर्षीय मार्श गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। वह अपना पहला ही ओवर फेंकने आए थे लेकिन सिर्फ दो गेंद बाद ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह बाद में मिडल-ऑर्डर में अपने नियमित स्थान पर बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे। वह बाद में 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए। वह अपने पैर पर वजन नहीं डाल पा रहे थे। पहली ही बॉल पर आउट होने के बाद उन्हें सपॉर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
🚨 Official Statement 🚨
Mitchell Marsh has been ruled out due to injury. We wish him a speedy recovery. Jason Holder will replace him for #Dream11IPL 2020 .#OrangeArmy #KeepRising
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 23, 2020
- कभी पुलिस पर फेंके पत्थर, अब जम्मू कश्मीर फुटबॉल की पोस्टर गर्ल करेगी पीएम से चर्चा
- लोग इन्हें कहते हैं ‘जूनियर ब्रेडमैन’.. क्या आज निकालेंगे Mumbai Indians की हवा
कप्तान वॉर्नर ने दी चोट गंभीर होने की जानकारी
मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान Sunrisers Hyderabad के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी कहा था कि मार्श की चोट गंभीर लग रही है। उनका डर सही साबित हुआ और अब वह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। मार्श अपने करियर में चोटों से जूझते रहे हैं। साल 2018 में साउथ अफ्रीका के टेस्ट दौरे के दौरान उनके बाएं टखने की सर्जरी करवानी पड़ी थी। उसी वर्ष के अंत में शेफील्ड शील्ड मैच में तस्मानिया के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद उन्होंने गुस्से में दीवार पर घूंसा मार दिया था जिसके बाद उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया था।