MI vs PBKS: पंजाब की जीत के हीरो बने श्रेयस, लेकिन मुंबई की ‘हार का विलेन’ रहा सिर्फ एक ओवर!

653
Advertisement

मुंबई। MI vs PBKS: आईपीएल 2025 जीतने का मुंबई इंडियंस का सपना पूरी तरह टूट चुका है। एक विशाल स्कोर बनाने के बाद भी मुंबई के गेंदबाज उसे डिफेंड नहीं कर पाए। वैसे तो पंजाब किंग्स और मुबंई इंडियंस के मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन जहां से मुंबई की हार की कहानी शुरू हुई वो जसप्रीम बुमराह का ओवर था। बूम-बूम बुमराह अकसर ऐसे मैच में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कल के मैच में वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। मैच मुंबई की पकड़ में था लेकिन तभी जोश इंग्लिस ने बुमराह के एक ओवर में 20 रन ठोककर मुंबई के होश ठंडे कर दिए। मैच में यह पहला ओवर था जब लगा पंजाब किंग्स जीत की कहानी लिख रही है।

एक ओवर में पिटने के बाद वापसी नहीं कर सके बुमराह

इस एक ओवर के बाद मुंबई इंडियंस के स्टार गेंजबाद का कॉंफिडेंस ऐसा गिरा कि वो एक भी विकेट नहीं ले सके। बुमराह का 4 ओवर के स्पेल का एनालिसिस 4-0-40-0 रहा। बुमराह के असरहीन होने ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के विकल्प छीन लिए और टीम MI vs PBKS क्वालीफायर-2 का यह मुकाबला 5 विकेट से हार गई। पंजाब किंग्स की टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह (6 रन) भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उनके अलावा जोस इंग्लिश, श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।

श्रेयस और इंग्लिश ने कर किया मुमकिन

इंग्लिश ने घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 20 रन बनाए। उन्होंने MI vs PBKS मैच में कुल 38 रनों का योगदान दिया। वढेरा ने 29 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। वह पंजाब की टीम को टारगेट के करीब ले गए। श्रेयस अय्यर क्रीज के एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने 41 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 8 छक्के शामिल रहे। मुंबई के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम के लिए अश्विनी कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।

RCA : पाली, बीकानेर, जोधपुर में ओपन चयन ट्रायल से होगा कॉल्विन की टीमों का चयन, शेड्यूल जारी

मुंबई के गेंदबाजों ने डुबो दी लुटिया

श्रेयस अय्यर के 41 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर में बीती रात मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि इंडियन प्रीमियर लीग को इस सत्र में एक नया चैम्पियन मिलेगा। अब तीन जून को फाइनल में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा और दोनों टीमों ने 18 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है। MI vs PBKS मैच में 203 रनों के विशाल स्कोर को लेकर हार्दिक को विश्वास था कि मुंबई के गेंदबाज इसे डिफेंड कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मिचेल सैंटनर और रीस टॉप्ली तीनों बुरी तरह फेल रहे। इनमें से किसी को विकेट नहीं मिली।

Share this…