RCA : पाली, बीकानेर, जोधपुर में ओपन चयन ट्रायल से होगा कॉल्विन की टीमों का चयन, शेड्यूल जारी

1164
Advertisement

जयपुर। RCA : कॉल्विन शील्ड के लिए टीमों के चयन का काम RCA के स्तर पर तेजी से शुरू कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही थी कि आरसीए एड-हॉक कमेटी में चल रहे विवाद के चलते पाली, बीकानेर और जोधपुर जिले की टीमों का चयन खटाई में पड़ सकता है। लेकिन इन आशंकाओं पर भी एड-हॉक कमेटी ने विराम लगा दिया है। अब कमेटी के स्तर पर इन तीनों ही जिलों में टीम चयन के लिए ओपन चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

PBKS vs MI : क्वालिफायर 2 में ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रोहित शर्मा

क्यों होगा ओपन ट्रायल

दरअसल, पाली, बीकानेर और जोधपुर जिला संघों को लेकर RCA की एड-हॉक कमेटी में घमासान चल रहा है। अनियमितताओं की शिकायतों के बाद एड-हॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने पाली और बीकानेर जिला क्रिकेट संघ की मान्यता निरस्त कर दी है। इसके अलावा जोधपुर में जिला क्रिकेट संघ के चुनावों को अभी आरसीए की मान्यता नहीं मिली है। यही कारण है कि ये सवाल उठ रहे थे कि तीनों ही जिलों में काल्विन शील्ड के लिए टीमों का चयन कैसे होगा। दो दिन पहले एड-हॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि तीनों जिलों के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जो टीम चयन करेगी।

Hockey : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शूटआउट में उरुग्वे को 3-1 से दी शिकस्त

ये रहेगा शेड्यूल

दरअसल, आगामी 7 जून से राज्य स्तरीय सीनियर कॉल्विन शील्ड खेली जानी है। एड-हॉक कमेटी की ओर से साफ कर दिया गया है कि पाली, बीकानेर और जोधपुर में टीमों का चयन ओपन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्य विमल शर्मा ने बताया कि तीनों जिलों की टीमों के लिए ओपन चयन ट्रॉयल आरसीए पर्यवेक्षक की उपस्थिति में होंगे। ट्रॉयल का आयोजन जिला केन्दों पर किया जाएगा और टीम का चयन RCA द्वारा अधिकृत चयनकर्ता करेंगे।

IND-A vs ENG Lions : भारत ए के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबरी इंग्लैंड लायंस, स्कोर 237/2

RCA ओपन चयन ट्रायल का शेड्यूल
क्रमांक जिला स्थान दिनांक समय चयनकर्ता पर्यवेक्षक कोऑर्डिनेटर
1 पाली बांगर स्टेडियम, पाली 3 जून सुबह 7:00 बजे ज़ाकिर हुसैन, शैलेन्द्र गहलोत सुशील जैन
2 जोधपुर बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर 4 जून सुबह 7:00 बजे विलास जोशी, ज़ाकिर हुसैन विमल शर्मा चंद्रकांत बोधा
3 बीकानेर धरणीधर स्टेडियम, बीकानेर 5 जून सुबह 7:00 बजे शैलेन्द्र गहलोत, शमशेर सिंह श्याम सिंह चौहान

📄 चयन ट्रायल में खिलाड़ियों के लिए दस्तावेज़ों की सूची 

क्रम संख्या दस्तावेज़ का नाम अनिवार्यता
1 कंप्यूटर जनित जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य
2 बोनाफाइड प्रमाण पत्र अनिवार्य
3 पिछली तीन वर्षों की अंकतालिकाएं अनिवार्य
4 आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट

Share this…