MI vs PBKS Live: मुंबई इंडियंस ने 135 रनों पर रोकी पंजाब की पारी

0
424
MI vs PBKS Live score 42 match IPL 2021 Mumbai Indians vs Punjab Kings Head to head Latest cricket updates
Advertisement

अबु धाबी। IPL 2021 में आज दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते मुंबई ने पंजाब को महज 135 रनों पर ही रोक दिया। अब मुंबई को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर्स में 136 रन बनाने होंगे। पंजाब के लिए सर्वाधिक 42 रनों की पारी एडन मारक्रम ने खेली। जबकि दीपक हुड्डा ने 28 रन बनाए।

कप्तान के एल राहुल और मनदीप सिंह ने पंजाब को अच्छी शुरूआत देने की कोशिश की। लेकिन 36 के स्कोर पर मनदीप के आउट होने के साथ ही पंजाब की पारी पटरी से उतर गई। मनदीप को क्रुणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया। लेकिन मैच का असली टर्निंग प्वाइंट किरोन पोलार्ड का ओवर रहा। पोलार्ड ने इस ओवर में पंजाब के कप्तान के एल राहुल और क्रिस गेल को आउट कर पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। राहुल ने 21 और गेल ने सिर्फ 1 रन बनाया। पंजाब इन झटकों से उबर पाता, उससे पहले ही जसप्रीत बुमराह ने निकोलस पूरन को आउटकर पंजाब का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 48 रन कर दिया।

पांचवे विकेट के लिए मारक्रम और दीपक हुड्डा ने 59 रनों की साझेदारी की। लेकिन इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा। इसके बाद पंजाब के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके और निर्धारित 20 ओवर्स में टीम 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी।

दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी
इस फेज में मुंबई लगातार तीन मैच हार चुकी है, वहीं पंजाब को दो मुकाबलों में एक में जीत और एक में हार मिली है। दोनों टीमों के पास 8-8 अंक हैं और दोनों ही प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ में कायम हैं। हालांकि, इस मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए होड़ में बने रहना मुश्किल होगा, क्योंकि इसके बाद उसके लिए सभी मैच करो या मरो वाले होंगे।

मुंबई की टीम अपने अहम खिलाड़ियों के खराब फॉर्म से जूझ रही है। हार्दिक पंड्या इस फेज के पहले दो मैच में नहीं खेले। तीसरे में खेले तो गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजी में फेल रहे। किरोन पोलार्ड भी तीन मैचों में कोई खास कारनामा नहीं कर सके हैं। कप्तान रोहित शर्मा बेंगलुरु के खिलाफ कुछ हद तक लय में वापस आते दिखे, लेकिन वे भी इस फेज में एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पा रहा है।

KKR vs DC Live: कोलकाता ने उतरी दिल्ली की खुमारी, 3 विकेट से हराया

वहीं, पंजाब की बल्लेबाजी की पूरी फायर पावर टॉप ऑर्डर में ही दिखती है। जिस दिन कप्तान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल जैसे सितारे चलें पंजाब मैच में बनी रहती है। जिस मैच में ये फेल हो जाएं उसमें टीम की हालत पतली हो जाती है। राजस्थान के खिलाफ पंजाब के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आसान लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाए थे। आखिरी ओवर में टीम 4 रन बनाने से भी चूक गई।

दोनों टीमें

PBKS– केएल राहुल (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

MI– रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here