जानिए, ये 8 खिलाड़ी लगातार 15वें IPL में खेलेंगे

0
962
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इसके बाद से लगातार हर साल इस टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है। अब तक 14 सीजन आईपीएल के खेले जा चुके हैं, जबकि 15वें सीजन की तैयारी हो चुकी है। 2022 में IPL का 15वां सीजन खेला जाएगा और इस सीजन में सिर्फ 8 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले सीजन से इस टूर्नामेंट को खेलते चले आ रहे हैं। विशेष बात यह है कि इस सूची में कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं है।

IND vs WI : टी-20 सीरीज से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

ये है आठ धुरंधर जिन्होंने अब तक हर IPL खेला 

IPL का पहला सीजन 2008 में खेलने के बाद हर सीजन में नजर आने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे और रिद्धिमान साहा का नाम शामिल है, जो 15वें सीजन में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो लगातार 15वीं बार इस टूर्नामेंट में खेल सकता है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी 14वीं बार आईपीएल जरूर खेलते नजर आएंगे।

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स की यू मुंबा को चुनौती 

विराट एक मात्र ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने 15 IPLएक फ्रेंचाइजी के लिए खेले

इसके अलावा विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, दो IPL में एक ही टीम के लिए 15वां सीजन खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली ने साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और इसके बाद से वे लगातार इसी टीम के साथ नजर आने वाले हैं। वे एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जो किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 15 सीजन खेलेंगे। यहां तक कि अगले दो सीजन भी वे इसी टीम के साथ आईपीएल में गुजारने वाले हैं।

Ind vs NZ : मिताली राज और ऋचा घोष ने मिलकर बनाया ये खास रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा IPL सीजन खेलने वाले खिलाड़ी 

एमएस धोनी
रोहित शर्मा
विराट कोहली
शिखर धवन
दिनेश कार्तिक
मनीष पांडे
रोबिन उथप्पा
रिद्धिमान साहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here