नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में मार्च में होने वाले महिला वनडे विश्व कप की प्राइज मनी (ICC Women’s Cricket World cup 2022) की घोषणा हो गई है। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 1.32 मिलियन डॉलर मिलेंगे यानी विजेता टीम को इनामी राशि के रूप में करीब 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह इनामी राशि 2017 में हुए पिछले विश्व कप से दोगुनी है। महिला विश्व कप की कुल प्राइज मनी (Women’s World cup Prize Money) में 75 फीसदी का इजाफा किया गया है। अब टूर्नामेंट की इनामी राशि 3.5 मिलियन डॉलर (करीब 26 करोड़ रुपए) हो गई है। यह इनामी राशि 2017 में हुए विश्व कप में 1.5 मिलियन डॉलर (9.75 करोड़ रुपए) थी।
IND vs WI : टी-20 सीरीज से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बारिश
न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले Women’s Cricket World cup 2022 की उप-विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 लाख डॉलर (4.53 करोड़ रुपए) मिलेंगे। यह 2017 में इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट में उप-विजेता को मिली इनामी राशि से 2.70 लाख डॉलर ज्यादा है। भारतीय टीम 2017 में उप-विजेता रही थी। इस बार सेमीफाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात होगी और उन्हें 3 लाख डॉलर (2.26 करोड़ रुपए) बतौर प्राइज मनी मिलेगी और ग्रुप-स्टेज से हारकर बाहर होने वाली टीम को 70 हजार डॉलर मिलेंगे। पिछले वर्ल्ड़ कप में यह राशि 30 हजार डॉलर थी।
Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स की यू मुंबा को चुनौती
भारत का पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान से होगा
Women’s Cricket World cup 2022 में ग्रुप स्टेज के 28 मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जिसमें हर टीम एक-दूसरे से एक बार भिड़ेगी। इसके बाद अधिक अंक वाली 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। एक मैच जीतने पर 2 अंक, वहीं, यदि मैच टाई या बेनतीजा रहता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच न्यूजीलैंड के 6 शहरों ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, ड्यूनेडिन, हेमिल्टन, वेलिंग्टन और तौरंगा में खेले जाएंगे। भारतीय टीम विश्व कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 6 मार्च को बे-ओवल तौरंगा में खेला जाएगा।
Ind vs NZ : मिताली राज और ऋचा घोष ने मिलकर बनाया ये खास रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप का आगाज 4 मार्च से
भारत विश्व कप 2022 में अपना दूसरा मैच 10 मार्च को न्यूजीलैंड, 12 मार्च को वेस्टइंडीज और 16 मार्च को इंग्लैंड से खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया से भारतीय महिला टीम की टक्कर 19 मार्च को ऑकलैंड में होगी। वहीं बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से मुकाबला 22 और 27 मार्च को होगा। 2022 महिला विश्व कप का आगाज 4 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले से होगा। 2017 में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को 9 रन से हराकर इंग्लैंड ने खिताब जीता था।