कोलकाता। KKR vs RR : राजस्थान के कप्तान रियान पराग का 6 गेंदों पर 6 छक्कों का रिकॉर्ड भी टीम को जीत नहीं दिला सका। आखिरी ओवर्स में राजस्थान का लक्ष्य चूकना आज भी जारी रहा। आईपीएल 2025 के अपने एक अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से शिकस्त दे दी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान की पारी 20 ओवर्स में 205 रनों पर ही अटक गई। यह राजस्थान की 12 मैचों में 9वीं हार रही।
Harshit Rana with the big wicket of Riyan Parag ☝️#RR need 3⃣3⃣ from 1⃣2⃣ deliveries ‼️
Which way is it going? 🤔
Updates ▶ https://t.co/YuAePC2ET0#TATAIPL | #KKRvRR pic.twitter.com/oSmFAp4R1Z
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
वहीं दूसरी तरफ, इस KKR vs RR मुकाबले में जीत ने केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है। केकेआर के अब 11 मैचों के 5 जीत से 11 अंक हैं। राजस्थान के लिए रियान पराग ने 45 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के शामिल रहे। लेकिन ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी।
𝙍𝙖𝙢𝙥𝙖𝙣𝙩 𝙍𝙞𝙮𝙖𝙣 🔥
The #RR captain is in the mood tonight 😎
He keeps @rajasthanroyals in the game 🩷
Updates ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#TATAIPL | #KKRvRR | @rajasthanroyals | @ParagRiyan pic.twitter.com/zwGdrP3yMB
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
राजस्थान की पारी KKR vs RR मैच में उतार-चढ़ाव का शिकार रही। एक समय टीम 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 71 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी। यहां से कप्तान रियान पराग और हेटमायर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 92 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई। दोनों की साझेदारी के चलते राजस्थान 16 ओवर में 163 रन बना चुका था। लेकिन यहीं पर हर्षित राणा ने दो लगातार ओवर्स में पहले हेटमायर और फिर रियान पराग को आउटकर राजस्थान को मैच से बाहर कर दिया।
SMS Stadium का होगा कायाकल्प, सिटिंग कैपेसिटी भी बढ़ेगी, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ऐलान
दो ओवर में बदला गेम
शुरूआती ओवर्स में 2 विकेट खोने के बाद यशस्वी जायसवाल और कप्तान रियान पराग ने राजस्थान की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। टीम संभलती हुई दिख रही थी कि 7वें और 8वें ओवर में टीम का पूरा मध्यक्रम लड़खड़ा सा गया। 7वें ओवर में यशस्वी जायसवाल (34 रन) को मोइन अली ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। KKR vs RR मैच में टीम इस झटके से उबरती उससे पहले ही 8वां ओवर डालने आए वरुण चक्रवर्ती ने राजस्थान को दो झटके दिए। चक्रवर्ती ने अपने इस ओवर में पहले ध्रुव जुरेल को और फिर वनिंदू हसरंगा को आउट किया। यहां राजस्थान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 71 रन हो चुका था।
Chase is 🔛 🏃
5⃣0⃣ partnership 🆙 between Yashasvi Jaiswal and Riyan Parag 🤜🤛#RR 59/2 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/wg00niaaGc#TATAIPL | #KKRvRR pic.twitter.com/C4iHZIV9wE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
पावरप्ले में राजस्थान को दो झटके
207 रन का टारगेट चेज कर रही राजस्थान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने वैभव अरोड़ा के ओवर की तीसरी बॉल पर चौका लगाया। फिर अगली बॉल पर रहाणे को कैच दे बैठे। वैभव अरोड़ा ने 18वीं बार लेफ्टी बैटर का विकेट लिया। अगले ही ओवर में राजस्थान को दूसरा झटका लगा। मोइन अली ने कुणाल सिंह राठौर को आंद्रे रसेल के हाथों कैच किया। KKR vs RR मैच में पावरप्ले की समाप्ति पर राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 59 रन था।
Innings Break!
A big final flourish from Andre Russell helps #KKR get 8️⃣5️⃣ from the last 5 overs and set a 🎯 of 2️⃣0️⃣7️⃣ 🔥#RR‘s reply coming up 🔜
Scorecard ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#TATAIPL | #KKRvRR pic.twitter.com/GOaqsj92Aj
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
रसेल और रिंकू की धमाकेदार बल्लेबाज़ी, KKR ने दिया विशाल लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 207 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। टीम के लिए आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने अंत में तूफानी अंदाज़ में रन बनाए। रसेल ने सिर्फ 25 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन जड़े, वहीं रिंकू ने आखिरी ओवर में छह गेंदों पर 19 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। इन दोनों की बदौलत केकेआर ने KKR vs RR मैच में 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए।
IPL 2025 : ऑरेंज कैप की रेस बेहद रोचक, फिर से विराट ने किया कब्जा, प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप
KKR vs RR : कोलकाता की शुरुआत रही धीमी
KKR vs RR मैच में कोलकाता की पारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और टीम ने सिर्फ 13 रन के भीतर पहला विकेट गंवा दिया। युद्धवीर सिंह ने सुनील नरेन को 11 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। गुरबाज अच्छे टच में दिखे लेकिन महेश तीक्ष्णा ने उन्हें 35 रन पर चलता किया। उन्होंने अपनी 25 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा।
Andre Russell doing Andre Russell things! 😏
A quickfire 22-ball 5️⃣0️⃣* for the #KKR player – his first this season 💪
Updates ▶ https://t.co/wg00ni9CQE#TATAIPL | #KKRvRR | @Russell12A pic.twitter.com/Wew047OGHy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
रसेल की तूफानी वापसी, अंतिम ओवर में रिंकू का जलवा
गुरबाज के आउट होने के बाद कप्तान रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाया और अंगकृष रघुवंशी के साथ साझेदारी की। रहाणे 44 रन बनाकर रियान पराग का शिकार बने। इसके बाद क्रीज़ पर आए आंद्रे रसेल ने राजस्थान के गेंदबाज़ों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अंतिम ओवर में आकाश मधवाल ने लगातार तीन वाइड फेंककर दबाव बनाया, जिसे रिंकू सिंह ने भुनाया और चौका-छक्का लगाकर KKR vs RR मैच में टीम को 200 के पार पहुंचाया। राजस्थान के लिए आर्चर, युद्धवीर, तीक्ष्णा और रियान ने एक-एक विकेट झटके।
PBKS vs LSG : पंजाब जीती तो बनेगी टेबल टॉपर, एलएसजी हारी तो बाहर होने का खतरा
KKR vs RR : प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।
इम्पैक्ट सब: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, रोवमन पावेल, लुवनीथ सिसोदिया।
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट सब: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा।