जयपुर। SMS Stadium : राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) को चरणबद्ध तरीके से नए स्वरूप में विकसित किया जाएगा। राज्य के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसकी घोषणा की और बताया कि स्टेडियम की वर्तमान बैठक क्षमता (Seating Capacity) को आने वाले वर्षों में 50 हजार तक ले जाने का लक्ष्य है।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : फलक का ऑलराउंडर प्रदर्शन, सेंट जेवियर क्वार्टर फाइनल में
हर साल बढ़ेगी स्टेडियम की क्षमता
खेल मंत्री ने बताया कि अभी SMS Stadium की स्थायी बैठक क्षमता मात्र 18 हजार है, जिसे IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान अस्थायी ढांचे से 25 हजार तक ले जाया जाता है। उन्होंने कहा, “अब हमारा उद्देश्य स्थायी रूप से इस संख्या को बढ़ाना है। हम हर साल स्टेडियम के एक-एक ब्लॉक की सिटिंग कैपेसिटी बढ़ाएंगे, ताकि क्रिकेट मैच भी बाधित न हों और विकास कार्य भी चलते रहें।”
RCB vs CSK : बारिश डाल सकती है मैच में खलल, फंस जाएगी आरसीबी की गणित
IPL 2026 से पहले स्टेडियम को मिलेगा नया रूप
खेल मंत्री ने बताया कि IPL 2026 से पहले SMS Stadium की घास और लाइट्स को भी पूरी तरह से बदला जाएगा। “वर्तमान में मैदान में जो घास है, वह करीब 20 साल पुरानी है। अब उसे हटाकर नई टेक्नोलॉजी के अनुसार लगाई जाएगी। साथ ही, नाइट मैचों के लिए लाइट सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा। इस वर्ष साउथ पवेलियन को करीब 12.5 करोड़ रुपये की लागत से रिनोवेट किया गया है, जिससे वहां अब एक हजार अतिरिक्त दर्शक बैठ सकेंगे।” उन्होंने इसे दर्शकों के लिए बड़ी सुविधा बताया।
Vaibhav Suryavanshi को सचिन की तरह संभालो, नहीं तो…, ग्रेग चैपल ने BCCI को दी चेतावनी
नई पिचें और आधुनिक सुविधाएं होंगी शामिल
SMS Stadium में नई पिचें तैयार की जाएंगी और खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी, जिससे IPL जैसे वैश्विक टूर्नामेंट की मांगों को पूरा किया जा सके। राज्य सरकार इसके लिए निजी पार्टनर्स की तलाश कर रही है, जिन्हें प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया (Competitive Bidding) के जरिए डेवलपमेंट का जिम्मा सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा।