PBKS vs LSG : पंजाब जीती तो बनेगी टेबल टॉपर, एलएसजी हारी तो बाहर होने का खतरा

245
PBKS vs LSG, IPL 2025, Head to Head, IPL Point Table, weather report, Match Preview, Latest Sports update
Advertisement

धर्मशाला। PBKS vs LSG : IPL 2025 में आज डबल हैडर का दूसरा मैच पंजाब और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। PBKS 10 मैचों में 6 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम 15 पॉइंट्स लेकर टॉप-2 में पहुंच जाएगी। वहां से फिर PBKS को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 मैच में एक ही जीत की जरूरत पड़ेगी। पंजाब आज अगर हार गई तो टीम को फिर बचे हुए 3 में से 2 मैच जीतने होंगे।

IPL 2025 : रोचक हुआ प्लेऑफ का गणित, RCB को एक जीत की और दरकार, DC-LSG भी दौड़ में

यह मुकाबला पंजाब किंग्स के दूसरे होम ग्राउंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मशाला में बारिश की 75% संभावना जताई गई है, जिससे मैच प्रभावित हो सकता है।

दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली भिड़ंत में पंजाब ने लखनऊ सुपरजायंट्स को उसी के होम ग्राउंड पर 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में LSG के पास इस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।

RCB vs CSK : आरसीबी ने चेन्नई को 2 रन से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लखनऊ को जीत की दरकार

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने अब तक 10 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक जुटाए हैं और फिलहाल अंकतालिका में छठे स्थान पर है। अगर टीम आज का मुकाबला जीत जाती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और वह इसी पोजिशन पर बनी रहेगी। हालांकि प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए LSG को इसके बाद बाकी बचे तीनों मैच भी जीतने होंगे।

दूसरी ओर, अगर टीम आज का PBKS vs LSG मुकाबला हार जाती है तो उसके लिए राह और मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में LSG को न सिर्फ अपने बाकी तीनों मैच जीतने होंगे, बल्कि नेट रन रेट भी बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा, ताकि वह अंतिम चार में जगह बना सके।

KKR vs RR : कोलकाता में राजस्थान से भिड़ेगी केकेआर, मैच पर मंडराया बारिश का खतरा

PBKS vs LSG – हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

मैच संख्या विजेता टीम स्थान परिणाम
1 लखनऊ सुपरजायंट्स पुणे LSG ने 20 रन से जीता
2 पंजाब किंग्स लखनऊ PBKS ने 2 विकेट से जीता
3 लखनऊ सुपरजायंट्स मोहाली LSG ने 56 रन से जीता
4 लखनऊ सुपरजायंट्स एकाना स्टेडियम, लखनऊ LSG ने 5 विकेट से जीता
5 पंजाब किंग्स एकाना स्टेडियम, लखनऊ

 

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : फलक का ऑलराउंडर प्रदर्शन, सेंट जेवियर क्वार्टर फाइनल में

IPL 2025 – टॉप परफॉर्मर्स (PBKS vs LSG)

टीम टॉप बल्लेबाज़ रन (मैच) टॉप गेंदबाज़ विकेट (मैच)
पंजाब श्रेयस अय्यर 360 (10 मैच) युजवेंद्र चहल 13 विकेट (10 मैच)
लखनऊ निकोलस पूरन 400+ (10 मैच) शार्दूल ठाकुर 12 विकेट (9 मैच)

 

Vaibhav Suryavanshi को सचिन की तरह संभालो, नहीं तो…, ग्रेग चैपल ने BCCI को दी चेतावनी

PBKS vs LSG : पॉसिबल प्लेइंग-12

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी।

Share this…