Home Cricket Ipl KKR ने हैदराबाद को दिया 164 रनों का लक्ष्य

KKR ने हैदराबाद को दिया 164 रनों का लक्ष्य

0
KKR set target 164 runs for SRH 35th match ipl 13 latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@IPL

नई दिल्ली। IPL-13 का 35वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। हैदराबाद को 164 रनों का लक्ष्य दिया गया है।

KKR के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। 15वें ओवर में कोलकाता का स्कोर 105 रन था। यहीं पर टीम का चौथा विकेट आंद्रे रसैल के रूप में गिरा। इस समय तक कोलकाता की रन रेट काफी धीमी थी। लेकिन इसके बाद टीम को संभाला दो कप्तानों ने। KKR के कप्तान ईयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक ने यहीं से टीम को सहारा भी दिया और रन रेट को भी सुधारा। दोनों के बीच आखिरी 5 ओवर्स में 58 रनों की साझेदारी हुई। इयोन मोर्गन 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। जबकि दिनेश कार्तिक 14 गेंदों पर 29 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर नाबाद रहे।

KKR के ओपनर शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई। पावर-प्ले में दोनों ने टीम के लिए 48 रन जोड़। छठवें ओवर की आखिरी बॉल पर राहुल त्रिपाठी 23 रन बनाकर टी नटराजन की बॉल पर आउट हुए।

कोलोन इंडोर के सेमीफाइनल में Alexander Jwerev

KKR के शुभमन गिल और नीतीश राणा को अच्छी शुरुआत मिली। दोनों इस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। गिल ने 37 बॉल पर 36 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया। इसके बाद राणा भी 29 रन के निजी स्कोर पर विजय शंकर की बॉल पर आउट हुए।

नरेन को क्लीन चिट

मैच से कुछ घंटे पहले ही KKR के लिए राहत भरी खबर आई। टीम के अहम गेंदबाज सुनील नरेन को आईपीएल की संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमेटी ने क्लीन चिट दे दी। 10 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद अंपायरों की शिकायत के बाद नरेन को वॉर्निंग लिस्ट में डाल दिया गया था। उसके बाद नरेन मुंबई और बेंगलुरु के खिलाफ नहीं खेले थे। हालांकि फिट नहीं होने की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version