नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के बाकी बचे मैचों को शुरू होने में अब कुछ ही सप्ताह का समय बचा है। इससे पहले फ्रेंचाइजियां अपनी टीमों को पूरा करने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने यूएई में खेले जाने वाले IPL 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए आस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस का रिप्लेसमेंट खोज लिया है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।
World Championships : ट्रायल में खेल सकेंगी विनेश, सोनम और दिव्या
KKR टिम साउदी को चुना
KKR ने IPL के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद टिम साउदी को चुना है। टिम साउदी पहले भी IPL खेल चुके हैं, लेकिन उनका रिकार्ड इस लीग में बतौर गेंदबाज उतना अच्छा नहीं रहा है। साउदी आइपीएल में अब तक चार टीमों के लिए खेल चुके हैं, लेकिन वे किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
World Championships : ट्रायल में खेल सकेंगी विनेश, सोनम और दिव्या
IPL में खेल चुके हैं टिम साउदी
साल 2011 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL में डेब्यू किया था और इसके बाद से वे मुंबई इंडियंस, राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुल 40 मैच खेल चुके हैं, लेकिन सिर्फ 28 ही विकेट उन्होंने लिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स IPL में टिम साउदी की पांचवीं फ्रेंचाइजी होगी और अब देखना ये है कि क्या टिम साउदी के लिए ये नई फ्रेंचाइजी किस्मत बदलने वाली होगी?
पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच Misbah Ul Haq कोरोना पॉजिटिव
इस वजह से पैट कमिंस नहीं खेलेंगे IPL
बता दें, पैट कमिंस ने इसलिए IPL 2021 के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया है, क्योंकि उनकी पत्नी उनके बच्चे को जन्म देने वाली हैं। टी20 विश्व कप 2021 से पहले पैट कमिंस पिता बनने वाले हैं। ऐसे में वे अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। हालांकि, वे यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलते नजर आएंगे, क्योंकि तब तक उनकी पत्नी उनके बच्चे को जन्म दे चुकी होंगी।