नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के आरोप में अस्थाई रूप से प्रतिबंधित की गई एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता पहलवान विनेश फोगाट (vinesh phogat), सोनम मलिक और दिव्या काकरान को भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने अंतिम चेतावनी देकर माफ कर दिया है। अब ये तीनों पहलवान 31 अगस्त को होने वाले विश्व चैंपियनशिप (World Championships) के ट्रायल में खेल सकेंगी। कुश्ती की संघ अनुशास्तनात्मक समिति ने बुधवार की देर शाम पहलवानों के हक में फैसला लिया।
Neeraj Chopra को बड़े टूर्नामेंट नहीं खेलने का मलाल, जानिए वजह
विनेश ने साथी पहलवानों के साथ प्रैक्टिस से किया था इनकार
गौरतलब है कि vinesh phogat पर टोक्यो में साथी पहलवानों के साथ प्रैक्टिस से इनकार कर दिया था। उन्होंने IOA की आधिकारिक किट भी मुकाबलों के दौरान नहीं पहनी थी। इसके बाद भारतीय कुश्ती संघ ने विनेश को विश्व चैंपियनशिप (World Championships) में खेलने के लिए प्रतिबंधित कर मामले को समिति के हवाले कर दिया था।
League Cup Football Tournament में आर्सेनल ने की दमदार वापसी
समिति ने तीनों पहलवानों को चेतावनी देकर माफ किया
आईडी नानावती की अगुवाई वाली समिति ने निर्णय किया है कि आगे से पहलवानों की अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी। उन्हें इसके लिए अंतिम चेतावनी दी जाती है। लेकिन पहलवानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें माफ किया जाता है। सोनम ने टोक्यो जाने के लिए संघ से पासपोर्ट साई कर्मियों से मंगवाया था। वहीं दिव्या ने कुश्ती संघ पर ओलंपिक क्वालिफायर में खेलने का मौका नहीं देने के आरोप लगाए गए थे।
Ravi Dahiya भी नहीं खेलेंगे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप
टोक्यो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया (Ravi Dahiya) भी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ट्रायल्स अगले सप्ताह मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। इससे ठीक पहले ही रवि दहिया की तरफ से चैंपियनशिप में नहीं खेलने का बयान सामने आया है। चैंपियनशिप नॉर्वे के ओस्लो में दो अक्टूबर से खेली जानी है।