नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर इतिहास रच दिया। नीरज ने जेवलिन थ्रो के फाइनल में अपने पहले प्रयास में 87.03 मीटर का थ्रो किया। उनका दूसरा थ्रो 87.58 मीटर का रहा। कोई अन्य एथलीट उनके पहले थ्रो के आस-पास भी नहीं आ पाया।
मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है 🙏🏽 pic.twitter.com/RLv96FZTd2
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 26, 2021
Youth and Junior Boxing Championships: मुस्कान गोल्डन पंच से एक जीत दूर
पहला थ्रो जल्दबाजी में किया
हालांकि, अब Neeraj Chopra का कहना है उन्होंने पहला थ्रो जल्दबाजी में किया था। नीरज ने कहा- फाइनल शुरू होने वाला था और मुझे अपना जेवलिन नहीं मिल रहा था। तभी मैंने देखा कि मेरा जेवलिन पाकिस्तानी थ्रोअर अरशद नदीम के हाथों में है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है और लोग पाकिस्तानी एथलीट की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं। लोग यह कहने में लग गए हैं कि पाकिस्तानी एथलीट ने जानबूझ कर ऐसा किया होगा। इस पर नीरज ने कहा है कि अरशद नदीम ने किसी नियम को नहीं तोड़ा। उन्होंने जो कुछ किया नियम के दायरे में किया।
पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच Misbah Ul Haq कोरोना पॉजिटिव
मेरे कमेंट से अपने एजेंडे को बढ़ावा न दें
Neeraj Chopra ने ट्वीट किया- मेरी आप सभी से विनती है की मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। खेल हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है।’ नीरज ने ट्वीट में वीडियो भी शेयर किया है।
Ind vs Eng Live: भारत को मिली पहली सफलता, बर्न्स 61 रन बनाकर OUT
एक-दूसरे का सम्मान करते हैं दोनों एथलीट
Neeraj Chopra और अशरफ लंबे समय से एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। इसके बावजूद वे एक-दूसरे का सम्मान भी करते हैं। 2018 एशियन गेम्स में भी दोनों आमने-सामने हुए थे। तब नीरज ने गोल्ड जीता था और अशरफ ने ब्रॉन्ज। टोक्यो ओलिंपिक में अरशद नदीम पांचवें स्थान पर रहे थे।