Home Cricket Ind vs Eng Live: इंग्लैंड को 120 रन की बढ़त, दो विकेट...

Ind vs Eng Live: इंग्लैंड को 120 रन की बढ़त, दो विकेट गंवाए

0

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन लंच तक 2 विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट 29 रन और डेविड मलान 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

शमी और रविंद्र ने झटके दो विकेट   

पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने भारत पर अब तक 104 रन की लीड ले ली है। रोरी बर्न्स 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। आउट होने से पहले बर्न्स ने टेस्ट करियर की 10वीं फिफ्टी लगाई। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने हसीब हमीद को क्लीन बोल्ड किया। वे 68 रन बनाकर आउट हुए।

Tokyo Paralympics : टेबल टेनिस के नॉकआउट दौर में पहुंची भाविनाबेन

78 रन पर टीम इंडिया ढेर

Ind vs Eng: इससे पहले टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते महज 78 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 और ओली रॉबिन्सन और सैम करन ने 2-2 विकेट चटकाए। यह टेस्ट में 89 साल में भारत का 9वां सबसे छोटा स्कोर है। जबकि भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीसरा सबसे छोटा स्कोर है।

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1974 में 42 रन और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। ओवरऑल भारत का सबसे छोटा स्कोर 36 रन का है, जो उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। यह टेस्ट में 26वीं बार है जब टीम इंडिया 100 से कम के स्कोर पर सिमट गई।

Neeraj Chopra को बड़े टूर्नामेंट नहीं खेलने का मलाल, जानिए वजह

भारत सीरीज में 1-0 से आगे 

Ind vs Eng के बीच पांच मैचों के टेस्ट सीरीज में अभी तक भारत 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में बढ़त बनाई थी।

Neeraj Chopra को बड़े टूर्नामेंट नहीं खेलने का मलाल, जानिए वजह

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 

जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

भारत की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version