IPL 2021 में खेलेंगे ये कीवी खिलाड़ी, पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे

1097
Advertisement

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी सिंतबर में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण का हिस्सा बनेंगे। इस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ सिंतबर में ही खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरान पर नहीं जाएंगे। इसकी पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन और लोकी फर्ग्यूसन इस साल सितंबर मे पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट बाल सीरीज नहीं खेलेंगे।

AFI : देश में हर साल 7 अगस्त को मनाएंगे Javelin Throw डे

19 सितंबर से शुरू होगा IPL2021 का दूसरा फेज 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से IPL और टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत से बाहर हो रहा है।19 सितंबर से यूएई में IPL 2021 के बाकी मैच खेले जाएंगे। इसके तुरंत बाद ओमान और यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि न्यूजीलैंड 18 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगा। इस दौरान वह तीन आइसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग, वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि टाम लैथम बांग्लादेश और पाकिस्तान में टीम की कप्तानी करेंगे और नियमित कप्तान केन विलियमसन टी 20 विश्व कप और भारत के टेस्ट दौरे पर मौजूद होंगे।

कोरोना की वजह से घरेलू Badminton सीजन फिर स्थगित

पाकिस्तान दौरे का ये है शेड्यूल 

रावलपिंडी का पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज खेली जाएगी। 17, 19 और 21 सितंबर को ये तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पांच टी 20 मैचों का आयोजन होगा। सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर को पाकिस्तान में तीन एकदिवसीय मैचों के लिए चुना गया था, लेकिन फिर यह सहमति बनी कि वह भारत के टेस्ट दौरे की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड में ही रहेंगे।

India vs England : इन दो खिलाड़ियों के साथ दूसरे टेस्ट में उतर सकती है इंग्लैंड

23 अगस्त को बांग्लादेश रवाना होगी कीवी टीम 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का स्कवाएड 23 अगस्त को बांग्लादेश के लिए रवाना होगा और भारत के टेस्ट दौरे में शामिल खिलाड़ी स्वदेश लौटेंगे। भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान  फिलहाल एक या दो महीने नहीं किया जाएगा।  टीम के व्हाइट बाल स्कवाएड में कुल 32 खिलाड़ी शामिल होंगे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply