Home Cricket साउथ अफ्रीका के Imran Tahir ने द हंड्रेड में रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के Imran Tahir ने द हंड्रेड में रचा इतिहास

0

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने द हंड्रेड में नया कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास रच दिया। वह इस टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने के साथ-साथ एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। ताहिर ने 9 अगस्त को शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और बर्मिंघम फीनिक्स को वेल्श फायर के खिलाफ जीत दिलाई। IPL में महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से खेलने वाले ताहिर वेल्श फायर के खिलाफ मैच में 19 गेंद में 25 रन देकर पांच विकेट लेने में सफल रहे। साथ ही उन्होंने 10 डॉट गेंदें भी फेंकी।

2028 Olympics में होगी क्रिकेट की एंट्री ! ICC की मुहिम तेज 

91 रन पर ही ढेर हो गई वेल्श फायर

Imran Tahir की घातक गेंदबाजी के आगे वेल्श फायर टीम टिक नहीं पाई। इमरान ने सबसे पहले वेल्श फायर टीम के कैस अहमद को कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। इसके बाद मैट मिल्नेस को LBW और फिर डेविड पायने को बोल्ड करके हैट्रिक अपने नाम दर्ज कराई। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत फीनिक्स ने वेल्श फायर को 93 रनों से शिकस्त दी। 185 रनों के टारेगट का पीछा करने उतरी फायर 74 गेंदों में महज 91 रन पर ही ढेर हो गई। इससे पहले बर्मिंघम फीनिक्स ने सलामी बल्लेबाज विल स्मीड और कप्तान मोइन अली के अर्धशतकों की मदद से कुल 184 रन बनाए। स्मीड सिर्फ 38 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे और अली ने 28 गेंदों में 59 रन ठोके। लियाम लिविंगस्टोन ने 19 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।

सिनसिनाटी ओपन से हटे Novak Djokovic, जानिए वजह

शीर्ष पर पहुंची वेल्श फायर

185 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी वेल्श फायर टीम 74 गेंदों में 91 पर आल आउट हो गई। उसकी ओर से केवल इयान काकबेन ने 30 रन बाए। आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू भी नहीं पाए। इस जीत के साथ बर्मिंघम फीनिक्स अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गया है। उन्होंने छह मैचों में चार में जीत दर्ज की है। इस बीच, वेल्श फायर तालिका में अंतिम पायदान पर है। वह छह मैचों में सिर्फ दो ही जीत हासिल कर पाई है और वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version