नई दिल्ली। IPL 2020 का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 202 रन का टारगेट दिया। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल (54), एरॉन फिंच (52) और एबी डिविलियर्स (55) ने फिफ्टी लगाई। कप्तान कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और 11 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए।
एबीडी विलियर्स ने 24 गेंदों पर 54 रनों की आतिशी पारी खेली। इस पारी में डीविलियर्स ने 4 छक्के भी लगाए और अंत तक नाबाद रहे। फिंच के साथ ओपनिंग करने उतरे देवदत्त पडीक्कल ने भी 40 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन अंति में शिवम दुबे ने 10 गेदों पर तेज तर्रार 27 रन बनाकर बैंगलोर का स्कोर 200 रनों के पार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दुबे ने अपनी पारी में 3 छक्के भी लगाए।
Putting the ‘de’ in destruction! 💥 #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/6XTxgqZmw1
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 28, 2020
RCB के लिए फिंच ने जड़ी पहली फिफ्टी
फिंच ने Mumbai Indians के खिलाफ IPL 2020 के 10वें मैच में दमदार प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सोमवार को दुबई के इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में में 31 गेंदों पर अपने IPL करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया।फिंच का IPL के 13वें सीजन में RCB के लिए खेलते हुए यह पहला अर्धशतक है। उन्होंने अब तक अपने IPL करियर में 78 मैचों में कुल 1838 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन है। उनका स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा का है। उन्होंने पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल चाहर की इस गेंद को उन्होंने स्वीप करते हुए स्क्वायर के पीछे खेला और चौका जड़ा।
RCB फिंच की 8वीं टीम
फिंच ने साल 2011 में Rajasthan Royals के साथ अपना IPL करियर शुरू किया था जिसके बाद वह 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स चले गए। आईपीएल 2013 में फिंच को पुणे वॉरियर्स (अब डिफॉल्ट) ने साइन किया था। वह 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। फिर 2015 में Mumbai INdians, 2016 और 2017 में गुजरात लॉयंस से खेलते नजर आए। 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलने के बाद उन्होंने पिछले साल ICC 50-ओवर वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया था।
Big UP Finchy! First 5️⃣0️⃣ in RCB colours. 👏🏻👏🏻#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/UMYuMvRvSo
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 28, 2020
विराट कोहली को लगी नजर
IPL 2020 में शायद विराट कोहली को नजर लग गई है। आज Mumbai INdians के खिलाफ भी कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह कोहली ने IPL के अभी तक खेले गए 3 मैचों में महज 18 रन बनाए हैं।
विराट ने सनसाइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 14, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेले गए मैच में 1 रन और आज Mumbai Indians के खिलाफ 3 रन का स्कोर बनाया। यह आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली का सबसे खराब प्रदर्शन है। विराट के इस प्रदर्शन का खामियाजा आरसीबी को भुगतना पड़ सकता है। RCB ने एक बार भी IPL का खिताब नहीं जीता है। जबकि विराट कोहली हर साल आईपीएल में बल्लेबाजी के नए रिकाॅर्ड बनाते रहे हैं। ऐसे में इस बार जब कोहली खुद ही फेल हो रहे हैं तो फिर आरसीबी का क्या होगा, यह सवाल सभी के मन में कौंध रहा है।
Chahar to Kohli tonight 👉 1 0 0 0 W 👏👏👏
Live Updates: https://t.co/FYcePGrJkP
Ball to ball: https://t.co/AbhtKqPNgH#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #RCBvMI @rdchahar1 @ImRo45 pic.twitter.com/najgCLj3ZK— Mumbai Indians (@mipaltan) September 28, 2020
ये है IPL में विराट की बल्लेबाजी के जलवे
वर्ष मैच विराट के रन
2008 13 165
2009 16 246
2010 16 307
2011 16 557
2012 16 364
2013 16 634
2014 14 359
2015 16 505
2016 16 973
2017 10 308
2018 14 530
2019 14 464
- #IPL2020: खेलने को तरस गए Chris Gayle.. क्या लौटेंगे बैरंग वापिस!
- #FrenchOpen: एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एंडी मरे को हराया
IPL का टाॅपर, इस बार 43वें नंबर पर
यह RCB का दुर्भाग्य है कि विराट कोहली का बल्ला चल नहीं रहा है। यही कारण है कि IPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शामिल विराट कोहली IPL 2020 में रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभी 43वें स्थान पर चल रहे हैं। कोहली आईपीएल में 5430 रन बना चुके हैं। जो वर्तमान में खेल रहे किसी भी खिलाड़ी के लिए दूर की कौड़ी है। लेकिन इस बार विराट का बल्ला अभी तक चल नहीं रहा है। जो आने वाले मैचों में भी परेशानी का सबब बन सकता है।