IPL Mega Auction: 204 स्लॉट्स के लिए 1500 से अधिक रजिस्ट्रेशन, 16 देशों के प्लेयर्स पर लगेगी बोली

0
264
IPL Mega Auction 1,574 players signed up for 204 slots, virat kohli, rishabh pant
Advertisement

मुंबई। IPL Mega Auction की तारीख और जगह सामने आ गई है। नीलामी की प्रक्रिया 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में करवाई जाएगी। नीलामी में दुनिया के 1,500 से भी अधिक खिलाड़ी दावेदारी पेश करने वाले हैं। इस बीच जिन विदेशी खिलाडिय़ों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनकी संख्या भी हैरान कर देने वाली है। ऑक्शन में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से लेकर इटली का भी खिलाड़ी दावेदारी पेश करने वाला है। विदेशी प्लेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा नाम दक्षिण अफ्रीका से आए हैं। 91 अफ्रीकी खिलाडिय़ों के नाम नीलामी के लिए सामने आएंगे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रमश: 76 और 52 खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे। यहां तक कि यूएसए के 10 खिलाड़ी, इटली और यूएई से एक-एक प्लेयर भी नीलामी में दिखेंगे।

फिलहाल केवल 10 विदेशी खिलाड़ी हुए रिटेन

31 अक्टूबर को आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी, जिनमें कुल मिलाकर 46 खिलाडिय़ों को रिटेन किया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि IPL Mega Auction से पहले 46 में से सिर्फ 10 विदेशी खिलाड़ी रिटेन हुए। इन 10 खिलाडिय़ों के नाम मथीशा पाथिराना, ट्रिस्टन स्टब्स, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, राशिद खान और शिमरोन हेटमायर हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए कुल 250 खिलाडिय़ों को चुना जाएगा, जिनमें से 46 प्लेयर्स पहले ही रिटेन हो चुके हैं।

1,576 खिलाड़ी हुए रजिस्टर, बिकेंगे महज 204

अब आईपीएल 2025 के लिए 204 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 70 विदेशी खिलाडिय़ों के लिए रिजर्व हैं। यह भी गौर करने वाली बात है कि पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में केवल 2 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है। प्रीति जिंटा की यह टीम मेगा ऑक्शन में 110.5 करोड़ के भारी भरकम पर्स के साथ उतरने वाली है। ऑक्शन में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 प्लेयर नीलामी में उतरने वाले हैं। मगर इनमें से केवल 204 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे। यह आंकड़ा आपको चौंका सकता है कि IPL Mega Auction के लिए कुल 1,576 खिलाडिय़ों ने रजिस्टर किया है।

IPL Auction : तारीखों का ऐलान, 24 और 25 नवंबर को सऊदी में खिलाड़ियों की नीलामी

कई नामी खिलाडिय़ों पर लगेगी बोली

आईपीएल की सभी 10 टीमों ने 31 अक्टूबर को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। इनमें हेनरिक क्लासेन रिटेन हुए खिलाडिय़ों में सबसे महंगे रहे, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। दूसरी ओर विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रकम में रिटेन होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। IPL Mega Auction में ऋषभ पंत, जोस बटलर, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे नामी खिलाड़ी उतरेंगे।

Ranji Trophy : राजस्थान-हैदराबाद मैच कल से, एसएमएस स्टेडियम पर होगी रोमांचक टक्कर

IPL Mega Auction में इन देशों से उतरेंगे खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका (91), ऑस्ट्रेलिया (76), इंग्लैंड (52), वेस्टइंडीज (33), अफगानिस्तान (29), न्यूजीलैंड (39), श्रीलंका (29), बांग्लादेश (13), नीदरलैंड्स (12), यूएसए (10), आयरलैंड (9), जिम्बाब्वे (8), कनाडा (4), स्कॉटलैंड (2), यूएई (1) और इटली (1)।