IPL 2025 : मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों से बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह

0
116
IPL 2025
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 : भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। वह अभी भी बैक इंजरी (पीठ की चोट) से उबर नहीं पाए हैं, जो उन्हें जनवरी 2025 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह अप्रैल की शुरुआत में टीम से जुड़ सकते हैं, लेकिन उससे पहले मार्च में MI को तीन मैच खेलने हैं। बुमराह तभी MI के साथ जुड़ सकेंगे जब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की मेडिकल टीम उन्हें फ़िट घोषित करेगी।

WPL 2025: जीतकर भी हारी RCB, हारकर भी जीती Mumbai Indians

जसप्रीत बुमराह की चोट का इतिहास

  • जनवरी 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल टेस्ट में चोटिल हुए।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत की जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर रहे।
  • मार्च 2023: पीठ की चोट के कारण सर्जरी कराई थी।

AUS vs ENG : टेस्ट क्रिकेट के 150 साल, मेलबर्न में होगा ऐतिहासिक डे-नाइट मुकाबला

चयन समिति का बयान

भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जनवरी में कहा था कि बुमराह को बीसीसीआई मेडिकल टीम ने कम से कम पांच हफ्ते आराम करने की सलाह दी थी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी संभावित वापसी की उम्मीद थी, लेकिन फिटनेस टेस्ट में असफल रहने के कारण वे अंतिम टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

IPL 2025: LSG को झटका, लीग के शुरुआती दौर से मयंक यादव बाहर!

IPL 2025 : MI के शुरुआती मैचों का शेड्यूल

तारीख मुकाबला स्थान
23 मार्च चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs MI चेन्नई
29 मार्च गुजरात टाइटंस (GT) vs MI अहमदाबाद
31 मार्च MI vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मुंबई
4 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs MI लखनऊ
7 अप्रैल MI vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मुंबई

 

Rohit Sharma ने वनडे में बतौर ओपनर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

बुमराह की गेंदबाज़ी शैली और चोट का खतरा

बुमराह की अनोखी गेंदबाज़ी शैली उन्हें पीठ की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाती है। इस कारण बीसीसीआई मेडिकल टीम, चयनकर्ता और टीम प्रबंधन को उनके कार्यभार का सही संतुलन बनाना होगा ताकि वे आगामी टूर्नामेंट्स के लिए पूरी तरह फिट रहें। न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड, जो पहले MI के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं, ने चेतावनी दी थी कि यदि बुमराह को दोबारा उसी स्थान पर चोट लगती है जहां उन्होंने सर्जरी कराई थी, तो यह उनके करियर के लिए घातक साबित हो सकता है।

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर रिकॉर्डतोड़ जीत, सबसे बड़ा टोटल, सबसे बड़ा रनचेज

भारत का आगामी दौरा: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़

IPL 2025 के समापन (25 मई) के ठीक एक महीने बाद, भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां वे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेंगे। ऐसे में बुमराह की फिटनेस भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। मुंबई इंडियंस को IPL 2025 के शुरुआती मैचों में बुमराह की कमी खल सकती है। हालांकि, यदि वह NCA की फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, तो अप्रैल में उनकी वापसी संभव है। साथ ही, टीम इंडिया को भी आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए उनकी फिटनेस पर ध्यान देना होगा।