IPL 2025 के बचे मैचों का शेड्यूल आज होगा जारी, बदलेगा फाइनल मुकाबले का वेन्यू

626
Advertisement

मुंबई। IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद आईपीएल 2025 के शेष मैचों का कार्यक्रम आज जारी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 का शेष सत्र 16 या 17 मई से शुरू हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इसका फाइनल मुकाबला कोलकाता के अलावा किसी अन्य शहर में कराया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था।

India vs Sri Lanka : भारत ने जीती ट्राई सीरीज, फाइनल में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम को 97 रनों से रौंदा

आईपीएल संचालन परिषद के साथ BCCI ने की चर्चा

आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों और बीसीसीआई के अधिकारियों ने IPL 2025 को दोबारा शुरू करने पर रविवार को चर्चा की। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड उपयुक्त कार्यक्रम पर काम कर रहा है। शुक्ला ने कहा, फिलहाल आईपीएल पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बीसीसीआई अधिकारी समाधान पर काम कर रहे हैं। बीसीसीआई सचिव, आईपीएल चेयरमैन फ्रेंचाइजी के साथ चर्चा कर रहे हैं, इसलिए जल्द ही सभी को फैसले के बारे में पता चल जाएगा। कोशिश की जा रही है कि टूर्नामेंट को जल्द ही दोबारा शुरू किया जाए।

Rohit Sharma की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज पर मिलेगी टीम इंडिया में जगह !

खिलाडिय़ों को वापस बुलाने कहा गया

आईपीएल सूत्रों ने कहा कि कहा कि लीग की शुरुआत लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मैच से होगी जिसे नौ मई को लखनऊ में खेला जाना था। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सभी टीमों को अपने खिलाडिय़ों को वापस बुलाने के लिए कहा गया है। IPL 2025 16 या 17 मई से दोबारा शुरू हो सकता है। अंतिम कार्यक्रम सोमवार को जारी किया जाएगा। इस बात की संभावना ज्यादा है कि मुकाबले चार स्थल पर कराए जाएंगे और दिल्ली और धर्मशाला मैचों की मेजबानी नहीं करेंगे। इन स्थलों से पहले से ही सारे उपकरण हटाए जा चुके हैं।

IPL 2025 : 15 मई से वापस शुरू हो सकती है लीग, आज BCCI की अहम मीटिंग

अहमदाबाद में खेला जा सकता है फाइनल

सूत्रों ने साथ ही कहा कि क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर के आयोजन स्थल में बदलाव नहीं किया जाएगा जिसे हैदराबाद में होना था, लेकिन कोलकाता में IPL 2025 फाइनल कराए जाने की संभावना कम है। फाइनल मुकाबला एक जून को खेला जा सकता है और उस दिन शहर में बारिश की संभावना है। सूत्रों ने कहा, फिलहाल प्लेऑफ चरण के वेन्यू में बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन बारिश कोलकाता में फाइनल मैच को प्रभावित कर सकती है। इस स्थिति में खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा सकता है।

WTC Final 2027 : भारत मेजबानी का इच्छुक, BCCI करेगी औपचारिक आवेदन

फिलहालभारत सरकार से मंजूरी की जरूरत

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, आने वाले दिनों में हम फ्रेंचाइजी, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजक और मैचों की मेजबानी करने वाले राज्य संघ से चर्चा करेंगे और इसके बाद ही IPL 2025 को शुरू करने पर कोई फैसला लेंगे। उन्होंने कहा, आईपीएल का यह सीजन महत्वपूर्ण पड़ाव पर था। इसे दोबारा शुरू करने के लिए भारत सरकार की मंजूरी की जरूरत पड़ेगी।

Share this…