RR vs RCB : आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंदा, कोहली ने ठोका अर्धशतकों का शतक

687
Advertisement

जयपुर। RR vs RCB : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की धमाकेदार पारियों ने राजस्थान को कोई मौका नहीं दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया।

🏏 राजस्थान की पारी: बटलर-संजू की संयमित शुरुआत

  • राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए।

  • हालांकि ये स्कोर मुकाबले में काफी नहीं साबित हुआ।

  • राजस्थान की ओर से संजू सैमसन और जोस बटलर ने उपयोगी योगदान दिया, लेकिन तेज फिनिशिंग की कमी रही।

LSG vs GT : लखनऊ ने रोका गुजरात का विजयी रथ, 6 विकेट से शिकस्त, GT ने गंवाई टॉप पोजिशन

🚀 RR vs RCB : सॉल्ट और कोहली की आंधी में उड़ी राजस्थान

  • फिल सॉल्ट ने केवल 33 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

  • विराट कोहली ने 45 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए (4 चौके, 2 छक्के)।

  • दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की।

IPL 2025 : यहां देखिए, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की सूची, टॉप पर ये प्लेयर

🧊 RR vs RCB : देवदत्त पडिक्कल का योगदान और रिकॉर्ड

  • इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए।

  • उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 83 रनों की नाबाद साझेदारी की।

  • इस पारी के साथ पडिक्कल ने आरसीबी के लिए 1000 रन भी पूरे कर लिए — ऐसा करने वाले कोहली के बाद दूसरे खिलाड़ी बने।

कोहली का रिकॉर्ड 100वां अर्धशतक

RR vs RCB मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस मैच में अर्धशतक पूरा करते हुए टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। यह इस आईपीएल सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक रहा। कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की अविजित साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचाया।

पडिक्कल ने भी RR vs RCB मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के लिए 1000 रन पूरे किए। वह विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। राजस्थान की ओर से एकमात्र सफलता कुमार कार्तिकेय को मिली, जबकि बाकी गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए। इस तरह RR vs RCB का यह मुकाबला बेंगलुरु के लिए एकतरफा जीत में बदल गया।

Share this…