IPL 2025: प्लेऑफ के करीब पहुंची GT, ऑरेंज-पर्पल कैप दावेदारी में भी दबदबा

72
IPL 2025 points table, gujrat getting closer to playoffs, holding top spots in orange-purple cap race, shubhman gill, sai sudarshan, latest sports update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 में बीती रात गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल की। इसके बाद गुजरात अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। जीटी की जीत ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की बदौलत आई। इसके बाद अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन ने 39 रन की जीत हासिल की। इस बीच केकेआर सीजन की अपनी पांचवीं हार के बाद स्टैंडिंग में सातवें स्थान पर बना हुआ है। इसके साथ ही गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप स्टैंडिंग में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 रन देकर दो विकेट लेने वाले प्रसिद्ध ने इस सीजन में अपने विकेटों की संख्या 16 कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव 12 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।

12 अंकों के साथ गुजरात शीर्ष पर कायम

IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स इस समय 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर विराजमान  दिल्ली कैपिटल्स  तीसरे नंबर पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, चौथे नंबर पर आसीन पंजाब किंग्स और पांचवें नंबर पर बैठी लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में 10-10 अंक हैं। इन चारों टीमों में बेहतर नेट रन रेट दिल्ली कैपिटल्स का है। इसलिए वह दूसरे स्थान पर है। इस समय मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर विराजमान है। इन्हीं 6 टीमों में से किन्हीं चार टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद है।

हार के बावजूद कोलकाता सातवें स्थान पर

कोलकाता नाइट राइडर्स हार झेलने के बावजूद सातवें स्थान पर है, जिसके खाते में 8 मैचों के बाद 6 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 2 मैच जीतने के बाद आठवें नंबर पर है। वहीं, 2 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी सात मैचों में जीते हैं। वह इस समय नौवें नंबर पर है। सबसे आखिरी पायदान पर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 8 में से 2 ही मुकाबले जीते हैं और 6 में हार झेली है। IPL 2025 के इस सीजन में चेन्नई 2 मुकाबले ही जीत पाई है। राजस्थान और चेन्नई तो आगे एक भी हार को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी। एक हार के बाद वे 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएंगी।

LSG vs DC: मयंक की वापसी से लखनऊ मजबूत, आज दमदार दिल्ली से ‘बदले की जंग’

साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे

टाइटंस के स्पिनर साई किशोर केकेआर के खिलाफ एक विकेट लेने के बाद आईपीएल 2025 की पर्पल कैप की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद IPL 2025 ऑरेंज कैप स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। सुदर्शन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन की जगह ली। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 68 रन बनाकर स्टैंडिंग में शीर्ष पांच में प्रवेश किया था।

Korfball : राजस्थान कॉर्फबॉल संघ की साधारण सभा आयोजित, खेल कैलेंडर की घोषणा

IPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

साई सुदर्शन: 417 रन

निकोलस पूरन: 368 रन

जोस बटलर: 356 रन

सूर्यकुमार यादव: 333 रन

विराट कोहली: 322 रन

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर और रयान स्कूल की शानदार जीत, वरदान और हिमांक चमके

IPL 2025 के टॉप 5 गेंदबाज

प्रसिद्ध कृष्णा: 16 विकेट

कुलदीप यादव: 12 विकेट

नूर अहमद: 12 विकेट

साई किशोर: 12       विकेट

जोश हेजलवुड: 12 विकेट