जयपुर, 21 अप्रैल। Korfball : राजस्थान कॉर्फबॉल संघ की वार्षिक साधारण सभा की बैठक होटल पर्ल हेरिटेज, वीर तेजा जी रोड, मानसरोवर, जयपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम नकवी ने की।
महासचिव ने किया स्वागत, खेल कैलेंडर घोषित
इस अवसर पर महासचिव इन्द्रप्रकाश टिक्कीवाल ने नकवी का माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक के दौरान वर्ष 2025-26 के लिए खेल कैलेंडर की घोषणा की गई, जिसमें निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित किया गया:
प्रतियोगिता | आयोजन स्थल |
---|---|
सीनियर | बीकानेर |
जूनियर | अजमेर |
सब-जूनियर | टोंक |
मान्यता की वापसी पर जताई खुशी
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा Korfball फेडरेशन ऑफ इंडिया की पूर्व में रोकी गई मान्यता को पुनः बहाल कर दिया गया है। इस उपलब्धि की खुशी में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने केक काटकर केंद्रीय खेल मंत्रालय और फेडरेशन के प्रति आभार प्रकट किया।
सितंबर में होगा KPL का आयोजन
महासचिव टिक्कीवाल ने जानकारी दी कि कॉर्फबॉल खेल का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने बताया कि आगामी सितम्बर माह में कॉर्फबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा क्रिकेट के आईपीएल की तर्ज पर KPL (कॉर्फबॉल प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जाएगा, जो Korfball के प्रचार-प्रसार में एक बड़ा कदम साबित होगा।