IPL 2025: ऐतिहासिक जीत से पंजाब को बूस्ट, अंकतालिका में लगाई छलांग; KKR-LSG को नुकसान

723
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने धूम मचा दी। अपने घरेलू मैदान पर पंजाब की टीम ने सिर्फ 111 रन बनाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया। पंजाब किंग्स की इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बड़ी हलचल हुई है। पंजाब किंग्स की यह 6 मैचों में से चौथी जीत थी। वहीं केकेआर को इस सीजन में 7 मुकाबलों में से चौथी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। हालांकि, लो स्कोरिंग मैच होने के कारण टीम को रनरेट में भारी नुकसान उठाना पड़ा। पंजाब की टीम ने +0.172 रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। पंजाब किंग्स से ऊपर गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम है।

पंजाब को हुआ दो स्पॉट का फायदा, केकेआर को भारी नुकसान

IPL 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली ने पहले बैटिंग करते हुए 111 रन का स्कोर बनाया और इसे बचाकर इतिहास रच दिया। कोलकाता की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पंजाब ने आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया। इस नतीजे ने श्रेयस की टीम को आईपीएल 2025 अंक तालिका में भी फायदा पहुंचाया। टीम दो स्थान उछलकर छठे से चौथे नंबर पर चली गई। वहीं अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता राइड़र्स को नुकसान उठाना पड़ा।

अब पांच टीमों के अंक समान, एलएसजी टॉप 4 से बाहर

पंजाब की टीम कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले छठे नंबर पर थी और अब वह चौथे पायदान पर आ गई। हालांकि पंजाब ने अभी तक IPL 2025 में छह मैच खेले हैं और इनमें से चार जीते हैं। उसके पास आठ अंक और 0.172 नेट रन रेट है। इससे अभी पांच टीमें हो गईं जिनके एक समान आठ पॉइंट हो गए। वहीं कोलकाता एक स्थान फिसल गया। सात मैच में तीन जीत व चार हार के बाद उसके पास छह अंक है। उसकी नेट रन रेट 0.547 की है। पंजाब-कोलकाता के नतीजे का असर लखनऊ सुपर जायंट्स पर भी पड़ा है। यह टीम चौथे से पांचवें नंबर पर आ गई। उसके पास सात मैच में चार जीत से आठ अंक है। उसकी नेट रन रेट 0.086 की है।

DC vs RR: वापसी को बेताब दिल्ली और राजस्थान, आज होगा भीषण दंगल

आईपीएल पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कौनसी टीम

आईपीएल 2025 अंक तालिका के टॉप तीन और नीचे की चार टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुजरात टाइटंस पहले की तरह टॉप पर है तो दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और आरसीबी तीसरे नंबर है। चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद नौवें और राजस्थान रॉयल्स आठवें स्थान पर है। अब सभी की निगाहें IPL 2025 में आज होने वाले आज दिल्ली और राजस्थान के मैच पर टिकी है। इस मैच के बाद अंक तालिका में भारी उथल-पुथल मचने की संभावना है। आज राजस्थान को हर हाल में जीत चाहिए। जबकि दिल्ली पिछली हार के बाद वापसी को बेताब है।

Share this…