MI vs CSK : रोहित-सूर्या के तूफान में उड़ी चेन्नई, मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

80
IPL 2025, MI vs CSK, Mumbai Indians Defeated Chennai, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। MI vs CSK :आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुंबई की लगातार तीसरी जीत रही, जिससे टीम ने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई को 20 ओवर में 176 रन पर सीमित कर दिया। जवाब में मुंबई ने सिर्फ एक विकेट खोकर 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

मुंबई की जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा (76 रन 45 गेंद) और सूर्यकुमार यादव (68 रन 30 गेंद), जिन्होंने तेजतर्रार अर्धशतक जड़े और चेन्नई के गेंदबाजों को पूरी तरह से बेअसर कर दिया। रोहित ने शानदार फॉर्म में बल्लेबाज़ी करते हुए तेज रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार ने भी अपना क्लास दिखाया और गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने MI vs CSK मैच को एकतरफा बना दिया। इस जीत के साथ मुंबई ने इस सीजन में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है।

जयपुर में IPL मैचों पर बवाल, RCA एडहॉक कमेटी अध्यक्ष के क्रीड़ा परिषद पर सनसनीखेज आरोप

MI vs CSK : रोहित का पचासा, सूर्या की धुआंधार फिफ्टी

चेन्नई के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला रविवार को खूब चला। ओपनिंग करने उतरे रोहित ने हर गेंदबाज की धुनाई की। मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित ने 12वें ओवर में IPL के 18वें सीजन में अपनी पहली फिफ्टी लगा दी। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर रवि अश्विन के खिलाफ सिंगल लिया और 33 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। रोहित की इस पारी के दम पर ही मुंबई आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी। रोहित के साथ दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव भी धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने मिलकर मुंबई का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था। सूर्यकुमार यादव ने इस MI vs CSK मुकाबले में धुंआधार बल्लेबाजी का परिचय दिया। उन्होंने नूर अहमद के खिलाफ ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और सिर्फ 26 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई। सूर्या ने मुंबई के हर गेंदबाज को जमकर धोया।

MI vs CSK : मुंबई की अच्छी शुरुआत

सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने अच्छी शुरुआत की। मुंबई ने तीन ओवर की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 35 रन बनाए। इसके बाद भी रियान रिक्लेटन और रोहित शर्मा ने चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। रोहित इस मुकाबले में इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे थे। पावरप्ले समाप्त होने के बाद मुंबई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन हो गया है।

MI vs CSK : सीएसके ने रखा 177 रन का लक्ष्य

IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले MI vs CSK में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस के सामने 177 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा ने 35 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए, जबकि दुबे ने 32 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली।

जडेजा-दुबे की साझेदारी ने दिलाई मजबूत वापसी

सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने रचिन रवींद्र का विकेट जल्द गंवा दिया, जो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेब्यू कर रहे आयुष म्हात्रे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को पावरप्ले तक संभाले रखा। उन्होंने 15 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। उनका साथ शेख राशिद ने दिया, जिन्होंने 20 गेंदों में 19 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद चेन्नई की पारी कुछ समय के लिए लड़खड़ा गई थी, लेकिन जडेजा और दुबे ने जिम्मेदारी से खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 79 रनों की अहम साझेदारी की।

IPL 2025 : घरेलू पिचों पर नहीं मिल रहा ‘होम एडवांटेज’, IPL में सामने आ रहे हैं नए ट्रेंड

MI vs CSK : बुमराह की शानदार गेंदबाजी

दुबे के आउट होने के बाद धोनी मैदान में आए लेकिन वो सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। अंत में जडेजा ने एक छोर संभालते हुए न केवल अर्धशतक पूरा किया बल्कि चेन्नई को 175 रन के पार भी पहुंचाया। यह जडेजा का पिछली 14 आईपीएल पारियों के बाद पहला अर्धशतक रहा। उनके साथ जैमी ओवरटन तीन गेंदों पर चार रन बनाकर नाबाद लौटे। MI vs CSK मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 28 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर, अश्विनी कुमार और मिचेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली।

Boxing : जूनियर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का धमाका, हार्दिक-रुद्राक्ष की विजयी शुरुआत

MI vs CSK Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सीएसकेः शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जैमी ओवरटन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयरः अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामाकृष्णा घोष, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन।

मुंबई इंडियंसः रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयरः रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज।