IPL 2025 : घरेलू पिचों पर नहीं मिल रहा ‘होम एडवांटेज’, IPL में सामने आ रहे हैं नए ट्रेंड

85
IPL 2025, CSK, RCB, MI, RR, Home advantage not available on home pitches, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 का आधा सफ़र तय हो चुका है और इस बार का सीज़न कई मायनों में बाकी वर्षों से अलग नजर आ रहा है। सबसे बड़ा बदलाव यह देखने को मिल रहा है कि टीमें अपने घरेलू मैदानों पर भी संघर्ष करती दिख रही हैं, जो अब तक उनके लिए जीत की गारंटी माने जाते थे।

Women’s World Cup 2025 : पाकिस्तान की महिला टीम भारत नहीं आएगी, न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी मैच

🏠 घरेलू मैदान अब क़िला नहीं रहे: CSK, KKR और GT की गिरती पकड़

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), जिनके लिए चेपॉक स्टेडियम एक अजेय क़िला माना जाता था, उन्होंने इस सीज़न (IPL 2025) घर पर खेले चार में से तीन मैच गंवा दिए। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी कोलकाता की पिच को लेकर असंतोष ज़ाहिर किया है। यह वही पिच है जिस पर पिछले सीज़न भी टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) जैसी टीमें भी इस समस्या से जूझ रही हैं। GT ने छह में से चार मुकाबले तो जीत लिए, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ मैच से पहले उन्हें भी घर पर पहली जीत की तलाश थी।

IPL 2025 : स्लो ओवर रेट पर शुभमन गिल पर ₹12 लाख का जुर्माना

📉 IPL 2025 : RCB, MI, CSK: होम ग्राउंड पर भी हार का सामना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2025 में अपने सात मैचों में से तीन हार अपने ही घरेलू मैदान चिन्नास्वामी पर झेली हैं। वहीं उन्होंने CSK को चेपॉक में और MI को वानखेड़े में हराकर नए ट्रेंड को जन्म दिया है —Q विरोधी टीमें अब ‘घरों’ में भी जीत दर्ज कर रही हैं।

MI vs CSK : सीजन में दूसरी बार हाई-वोल्टेज महामुकाबला, धोनी से हिसाब चुका पाएंगे रोहित!

🧩 IPL 2025‘होम एडवांटेज’ या ‘होम पज़ल’? — घरेलू पिच बनीं सिरदर्द

IPL 2025 में घरेलू पिचों को लेकर कई टीमों के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ़ ने खुलकर चिंता जताई है:

  • KKR ने इडेन गार्डेन्स की पिच पर सवाल उठाए जहां स्पिन मदद की उम्मीद थी, लेकिन पिच सपाट निकली।

  • CSK के कोच स्टीफ़न फ्लेमिंग ने चेन्नई की पिच को “अप्रत्याशित” बताया।

  • RCB के दिनेश कार्तिक ने पहले दो मैचों के बाद कहा कि पिच उम्मीद के मुताबिक़ नहीं थी।

  • LSG के मेंटॉर ने एकाना स्टेडियम के क्यूरेटर पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें यह भी नहीं लग रहा कि हम यहां होम गेम खेल रहे हैं।

  • अजिंक्य रहाणे ने पिच को लेकर बयान देने से मना करते हुए कहा, “कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा।”

PBKS vs RCB : सीजन में दूसरी बार पंजाब से भिड़ेगी आरसीबी, ये हो सकती है पॉसिबल प्लेइंग XI

⚖️ BCCI की भूमिका: पिच क्यूरेटर ही लेते हैं अंतिम निर्णय

यहां यह समझना भी जरूरी है कि IPL के नियमों के मुताबिक़, घरेलू पिच तैयार करने की जिम्मेदारी संबंधित फ्रेंचाइज़ी की नहीं बल्कि BCCI के पिच क्यूरेटर की होती है। वे किसी भी दबाव से मुक्त होकर पिच की प्रकृति तय करते हैं।