PBKS vs RCB : सीजन में दूसरी बार पंजाब से भिड़ेगी आरसीबी, ये हो सकती है पॉसिबल प्लेइंग XI

91
PBKS vs RCB, IPL 2025, second time face off in the season, possible playing XI, Latest Sports update
Advertisement

मुल्लांपुर। PBKS vs RCB : IPL 2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी। यह PBKS vs RCB मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। इस सीजन में यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। पिछली बार पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।

अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

दिन के दूसरे मैच में फैंस को एक और बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, जब मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

RR vs LSG : लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 2 रन से हराया

PBKS vs RCB : हेड-टू-हेड, पंजाब का पलड़ा भारी

IPLआईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से पंजाब ने 18 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु को 16 मैचों में जीत नसीब हुई है। यानी आंकड़ों के लिहाज से पंजाब का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है।

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी, ऐसे में यह PBKS vs RCB मुकाबला और भी खास होने वाला है।

DC vs GT : गुजरात ने दिल्ली को दी 7 विकेट से शिकस्त, बटलर के धमाकेदार 97 रन

टॉप परफॉर्मर्स: पंजाब के श्रेयस और बेंगलुरु के कोहली छाए

टीम टॉप बल्लेबाज़ रन (मैच) बेस्ट स्कोर टॉप गेंदबाज़ विकेट (मैच)
PBKS श्रेयस अय्यर 257 (7) 97* अर्शदीप सिंह 10 (7)
RCB विराट कोहली 249 (7) 75 जॉश हेजलवुड 12 (7)

 

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान इंटरनेशनल की बड़ी जीत, वरदान शर्मा का तूफानी शतक

पिच रिपोर्ट: बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है मुल्लांपुर की पिच

मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां रन बनाना अपेक्षाकृत आसान है, इसलिए हाई स्कोरिंग मुकाबलों की उम्मीद रहती है।

अब तक इस मैदान पर 8 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से

  • 5 बार पहली इनिंग में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है

  • जबकि 3 बार चेज़ करने वाली टीम ने मैच अपने नाम किया है।

यहां का अब तक का सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 219/6 रहा है, जो पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इसी सीजन में बनाया था।

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ीं, क्या पैट कमिंस छोड़ेंगे टूर्नामेंट?

🧩 दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-12

पंजाब किंग्स (PBKS) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
श्रेयस अय्यर (कप्तान) रजत पाटीदार (कप्तान)
प्रियांश आर्या विराट कोहली
नेहल वाधेरा फिल सॉल्ट
मार्कस स्टोयनिस लियम लिविंगस्टन
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर) जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शशांक सिंह टिम डेविड
हरप्रीत बरार क्रुणाल पंड्या
मार्को यानसन जोश हेजलवुड
अर्शदीप सिंह भुवनेश्वर कुमार
जैवियर बार्टलेट सुयश शर्मा
युजवेंद्र चहल यश दयाल
ग्लेन मैक्सवेल स्वप्निल सिंह