Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान इंटरनेशनल की बड़ी जीत, वरदान शर्मा का तूफानी शतक

105
Kanni Thahryamal Trophy 2025, Ryan International win, Vardan Sharma hits stormy century, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल, जयपुर द्वारा आयोजित Kanni Thahryamal Trophy 2025 में आज खेले गए मुकाबले में रयान इंटरनेशनल स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रयान स्कूल पदमावती को 116 रनों के बड़े अंतर से मात दी।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक और जयश्री पेरीवाल की जीत में चमके आदित्य और देवांश

वरदान शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रयान इंटरनेशनल स्कूल ने निर्धारित 20 ओवर में 231 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज़ वरदान शर्मा ने मात्र 66 गेंदों में 134 रन ठोक डाले, जिसमें 13 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनके अलावा साईंओम ने 30 गेंदों में 46 रन और ध्रुव वशिष्ठ ने 21 गेंदों पर 39 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। रयान स्कूल पदमावती के वासु ने गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए।

Kanni Thahryamal Trophy : माय ऑन स्कूल ने सेंट एंसलम को रौंदा, संस्कार ने सेंट जेवियर को दी शिकस्त

लक्ष्य के दबाव में ढही पदमावती की टीम

232 रनों का पीछा करते हुए रयान स्कूल पदमावती की टीम 20 ओवर में सिर्फ 115 रन ही बना सकी और 8 विकेट गंवा बैठी। कप्तान वासु ने अकेले संघर्ष करते हुए 69 गेंदों में 75 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत की राह पर नहीं ले जा सके। रयान इंटरनेशनल स्कूल के वरदान शर्मा, काविन और विवान राजोरिया ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Kanni Thahryamal Trophy: माय ओन स्कूल और सेंट जेवियर ने जीते अपने मुकाबले

🏏 Kanni Thahryamal Trophy 2025 – स्कोर संक्षेप

टीम स्कोर प्रमुख बल्लेबाज़ प्रमुख गेंदबाज़
रयान इंटरनेशनल 231/3 (20 ओवर) वरदान (134), साईंओम (46) वासु (2 विकेट)
रयान पदमावती 115/8 (20 ओवर) वासु (75) वरदान, काविन, विवान (2-2 विकेट)