Kanni Thahryamal Trophy: माय ओन स्कूल और सेंट जेवियर ने जीते अपने मुकाबले

910
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy: संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 14वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए पहले मैच में माय ओन स्कूल ने सुबोध पब्लिक स्कूल को 7 विकेट से हराया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुबोध पब्लिक स्कूल की टीम ने कार्तिक बदलानी के 48 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 85 रन बनाए। माय ओन स्कूल के मैन ऑफ द मैच नारायण माली ने 4 ओवरों में मात्र 7 रन देकर शानदार 3 विकेट लिए। 85 रनों के साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी माय ओन स्कूल की टीम ने नारायण माली के 39 गेंदों में 44 रन की मदद से 13.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुबोध पब्लिक स्कूल के अमृतपाल सिंह ने 3.5 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकिट लिए।

IPL 2023: चेन्नई से हैदराबाद की भिड़ंत आज, ये है पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

दूसरे मैच में सेंट जेवियर ने वॉरेन एकेडमी को हराया

Kanni Thahryamal Trophy के दूसरे मैच में सेंट जवेयर स्कूल ने वॉरेन एकेडमी स्कूल को एकतरफा  मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वॉरेन एकेडमी स्कूल की टीम ने रोनक राकेश गुप्ता के 51 गेंदों में 57 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए। सेंट जेवियर स्कूल के ईशान धाबाई ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट जेवियर स्कूल की टीम ने मैन ऑफ द मैच आदि धाबाई के 52 गेंदों में नाबाद 68 रनों एवं नेल जैन के 47 गेंदों में 49 रनों की मदद से 16.1 ओवरों में मात्र 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply