जयपुर। RCA के तत्वाधान में खेली जा रही राज्य स्तरीय सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में आज चार खिलाड़ियों ने शतक ठोक दिए। चैलेंजर ट्रॉफी के आखिरी दिन के शतकवीरों में सलमान खान (131 रन), जयदीप सिंह (115 रन), मुकुल चौधरी (111 रन) और कुणाल सिंह राठौर (107 रन) शामिल रहे।
वहीं दूसरी तरफ राज्य स्तरीय सीनियर वीमेन टी20 चैंपियनशिप के दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी आज खेले गए। RCA अकादमी में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में चित्तौड़ ने उदयपुर को 39 रनों से शिकस्त दी। जबकि दूसरे मैच में दौसा ने झुंझुनूं को 16 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
RCA : अभयराज को जालोर की U-19 टीम की कमान, दीपक माली उपकप्तान बने
इसी कड़ी में खेले गए मैचों के परिणाम और स्कोर इस प्रकार रहे—
🏏 RCA सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी : अंतिम दिन के स्कोर
📍 के. एल. सैनी स्टेडियम
-
टीम G – पहली पारी: 241 ऑल आउट
-
टीम H – पहली पारी: 286/10
-
टीम G – दूसरी पारी: 238/8
-
टीम G के लिए सलमान खान ने 131 रन और देवांश ने 43 रन बनाए।
-
टीम H के गेंदबाजों में सम्राट, सिंह और शुभम पटवाल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
-
📍 अनंतम ग्राउंड
-
टीम D – पहली पारी: 351 ऑल आउट
-
टीम C – पहली पारी: 508 ऑल आउट
-
टीम C की ओर से कुणाल सिंह राठौर 107, जयदीप सिंह 115, हेमंत 52, रामनिवास गोलाडा 41, शोभित मिश्रा 41, युवराज सिंह 39 और राहुल ने 32 रन बनाए।
-
टीम D के गेंदबाजों में हेमंत कुमार 123/4, नीलेश टांक 97/3 और रामेश्वर लाल ने 2 विकेट झटके।
-
Asia Cup 2025 : टीम इंडिया में इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह, यहां जानिए सारे समीकरण
📍 सोनी ग्राउंड
-
टीम B – पहली पारी: 342 ऑल आउट
-
टीम A – पहली पारी: 372 ऑल आउट
-
टीम A की ओर से रोहन राजभर ने 93 रन और दीपक कड़वासरा ने 55 रन बनाए।
-
टीम B के गेंदबाजों में हिमांशु नेहरा 77/4, अशोक शर्मा 100/2 और मो. साद 91/3 ने विकेट झटके।
-
📍 जयपुरिया ग्राउंड
-
टीम E – पहली पारी: 519 ऑल आउट
-
टीम F – पहली पारी: 306/8
-
टीम F की ओर से मुकुल चौधरी 111, अव्यांश 60, अंकुश 46 और सचिन शर्मा ने 34 रन बनाए।
-
टीम E के गेंदबाजों में मोहित, दिव्य प्रताप और प्रद्युमन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
-
Asia Cup 2025 : पाकिस्तान में खत्म हुआ बाबर-रिजवान का दौर, एशिया कप में भी नहीं मिली जगह
🏏 राज्य स्तरीय सीनियर वीमेन T20 प्रतियोगिता: चित्तौड़ और दौसा की जीत
चित्तौड़ ने उदयपुर को 39 रन से हराया
आरसीए अकादमी में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में चित्तौड़ ने उदयपुर को 39 रन से हराया।
-
चित्तौड़ पारी: टीम ने 9 विकेट खोकर 97 रन पर बनाए। बल्लेबाज सुमित्रा जाट ने शानदार 41 रन की पारी खेली।
-
उदयपुर गेंदबाजी: तमन्ना ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि ऋतू और प्रियांशी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
-
उदयपुर पारी: लक्ष्य का पीछा करते हुए उदयपुर मात्र 58 रन पर ऑल आउट हो गई।
-
चित्तौड़ गेंदबाजी: मीनाक्षी ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं अनुष्का ने 2 विकेट चटकाए।
दौसा ने झुंझुनूं को 16 रन से हराया
दूसरे क्वार्टर फाइनल में दौसा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झुंझुनूं को 16 रन से मात दी।
-
दौसा पारी: टीम ने निर्धारित ओवरों में 104 रन बनाए। तनिका शर्मा ने 45 रन और तनीषा शर्मा ने 29 रन का योगदान दिया।
-
झुंझुनूं गेंदबाजी: बबिता ने 12 रन देकर 2 विकेट झटके।
-
झुंझुनूं पारी: टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 88 रन पर सिमट गई। बल्लेबाज कंचन ने सर्वाधिक 17 रन बनाए।
-
दौसा गेंदबाजी: सुमन ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए और याना ने भी 2 विकेट हासिल किए।