जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : जयपुर में चल रही 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता (Kanni Thahryamal Trophy) के तहत आज पहला मुकाबला माय ऑन स्कूल और सेंट एंसलम पिंक सिटी स्कूल के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए माय ऑन स्कूल ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 140 रन बनाए। टीम की तरफ से यश सैनी ने 53 गेंदों पर 61 रन और आरव महर्षि ने 38 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारियां खेलीं। सेंट एंसलम की ओर से नकुल अजमेरा ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके।
Women’s Kabaddi World Cup 2025 बिहार में 1 जून से, 14 देशों में खिताबी भिड़ंत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट एंसलम की टीम 18 ओवरों में सिर्फ 76 रन पर ऑलआउट हो गई। माय ऑन स्कूल के गेंदबाज़ पृथ्वी कुमावत ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। उनके अलावा निशांत मेहरा ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए।
Sanju samson: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं कप्तान
Kanni Thahryamal Trophy: संस्कार स्कूल की जीत में आर्यमन का धमाका
Kanni Thahryamal Trophy में दिन के दूसरे मुकाबले में मेजबान संस्कार स्कूल ने सेंट जेवियर नेवटा स्कूल को 7 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सेंट जेवियर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 105 रन बनाए। यशवर्धन ने 35 गेंदों पर नाबाद 24 रन और कप्तान प्रणव शर्मा ने 22 गेंदों पर 21 रन जोड़े। संस्कार स्कूल की ओर से नतांश करिया ने 2 विकेट हासिल किए।
Hockey : भारतीय महिला हॉकी टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा इसी महीने, तैयारियों को धार देने में जुटी टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी संस्कार स्कूल की टीम ने 16.3 ओवरों में 3 विकेट पर 106 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम के कप्तान आर्यमन शर्मा 53 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेलकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने, वहीं आदित्य वाधवा ने 24 गेंदों पर 18 रन जोड़े। सेंट जेवियर के प्रणव शर्मा ने 2 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट चटकाए।