Hockey : भारतीय महिला हॉकी टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा इसी महीने, तैयारियों को धार देने में जुटी टीम

1081
Advertisement

नई दिल्ली। Hockey : भारतीय महिला हॉकी टीम इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी। सभी मुकाबले पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला हॉकी (Indian Women’s Hockey) टीम को कुल 5 मैच खेलने हैं। पहले दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ और उसके बाद तीन मुकाबले सीनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेले जाएंगे।

हॉकी इंडिया (Hockey India) ने इस सीरीज के लिए 26 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। पर्थ में 26 अप्रैल से 4 मई तक होने वाली इस सीरीज के लिए टीम की कमान मिडफील्डर सलीमा टेटे को सौंपी गई है। जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। यह Hockey सीरीज जून में शुरू होने वाली FIH प्रो लीग 2024-25 के यूरोपियन चरण से पहले एक अहम तैयारी मानी जा रही है।

Women’s Asian Champions Trophy Hockey : भारत बना चैंपियन, दीपिका के गोल से चीन को शिकस्त

गोलकीपिंग और डिफेंस लाइन

इस Hockey सीरीज के लिए गोलकीपिंग की जिम्मेदारी अनुभवी सविता और युवा बिचू देवी खारिबाम के बीच साझा की गई है, जो डिफेंस की मजबूत अंतिम दीवार साबित होंगी।

डिफेंस में अनुभव और युवा जोश का मेल देखने को मिलेगा। इसमें ज्योति सिंह, ईशिका चौधरी, सुशीला चानू पुखरंबम, सुजाता कुजूर, सुमन देवी थोउदाम, ज्योति, अजमीना कुजूर और साक्षी राणा शामिल हैं।

Rajasthan अंडर-14 क्रिकेट टीम घोषित, खुषवर्धन सिंह कप्तान, कौस्तुब धनकड़ उपकप्तान नियुक्त

Hockey : मिडफील्ड और फारवर्ड लाइन की ताकत

मिडफील्ड में कप्तान सलिमा के साथ वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, महिमा टेटे, पूजा यादव और लालरेमसियामी जैसे नाम टीम को संतुलन, क्रिएटिविटी और नियंत्रण प्रदान करेंगे।

फॉरवर्ड लाइन में आक्रामकता और तीव्रता नजर आएगी, जिसमें शामिल हैं — नवनीत कौर, दीपिका, रुतुजा दादासो पिसाल, मुमताज खान, बलजीत कौर, दीपिका सोरेंग और ब्यूटी डुंगडुंग

MI vs SRH: दोनों टीमों में सितारों की भरमार, गेंद-बल्ले में होगी जंग जोरदार

नए चेहरों को मौका, स्टैंडबाय खिलाड़ी भी घोषित

गौरतलब है कि ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे को पहली बार सीनियर राष्ट्रीय Hockey टीम में मौका मिला है और वे अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के लिए तैयार हैं।

स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल हैं:

  • गोलकीपर: बंसी सोलंकी

  • डिफेंडर: अंजना डुंडुंग, लालथांतलुआंगी

  • मिडफील्डर: साक्षी शुक्ला, खैदम शिलेइमा चानू

  • फॉरवर्ड: दीपी मोनिका टोप्पो, सोनम

Kanni Thahryamal Trophy : मॉडर्न स्कूल और माय ऑन स्कूल की धमाकेदार जीत

Hockey कोच हरेंद्र सिंह ने क्या कहा?

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा:

“ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए टॉप लेवल टीमों के खिलाफ अपनी रणनीति और कौशल को परखने का बेहतरीन मौका है। हमने एक संतुलित टीम चुनी है जिसमें अनुभव और युवा जोश का संगम है। यह देखना उत्साहजनक है कि युवा खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन के दम पर सीनियर Hockey टीम में जगह बना रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा,

“टीम ने बेंगलुरु के राष्ट्रीय कैंप में कड़ी ट्रेनिंग की है और शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार है। ऑस्ट्रेलिया ए और हॉकीरूस के खिलाफ मुकाबले एफआईएच प्रो लीग से पहले हमारे खेल को अंतिम रूप देने में मदद करेंगे। हम फिटनेस, निर्णय क्षमता और मानसिक मजबूती पर काम कर रहे हैं ताकि दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।”

Share this…