Rajasthan अंडर-14 क्रिकेट टीम घोषित, खुषवर्धन सिंह कप्तान, कौस्तुब धनकड़ उपकप्तान नियुक्त

669
Advertisement

जयपुर, 16 अप्रैलRajasthan क्रिकेट संघ (RCA) की जूनियर चयन समिति ने मध्य क्षेत्र राज सिंह डूंगरपुर अंडर-14 ट्रॉफी के लिए राजस्थान अंडर-14 टीम की घोषणा कर दी है। यह जानकारी आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक एवं विधायक जयदीप बिहाणी ने दी।

बिहाणी ने बताया कि Rajasthan क्रिकेट संघ द्वारा जयपुर में आयोजित अंडर-14 प्रशिक्षण शिविर और अभ्यास मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। चयन की प्रक्रिया RCA की जूनियर चयन समिति द्वारा पूर्ण की गई।

MI vs SRH: दोनों टीमों में सितारों की भरमार, गेंद-बल्ले में होगी जंग जोरदार

मध्य क्षेत्र ट्रॉफी में छह राज्यों की टीमें लेंगी भाग

20 अप्रैल से देहरादून में आयोजित होने वाली राज सिंह डूंगरपुर अंडर-14 ट्रॉफी में मेजबान उत्तराखंड के अलावा Rajasthan, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ की टीमें भाग लेंगी।

Kanni Thahryamal Trophy : मॉडर्न स्कूल और माय ऑन स्कूल की धमाकेदार जीत

घोषित Rajasthan अंडर-14 टीम की सूची

खिलाड़ी का नाम भूमिका
खुषवर्धन सिंह चौहान कप्तान
कौस्तुब धनकड़ उपकप्तान
वशिष्ट शर्मा विकेटकीपर
अभिमानु चौधरी
अनमोल
गौरव डागर
हिमांशु जणवा
कृष्णा चौधरी
लक्ष्यम राठौर
माधव गोपाल गौतम
निधीश राज
रिहान खान
रेयान सेबेस्टियन
सचिन मीणा
विवेक बगड़ी
यतीश जोहरर

Olympics 2028 में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी; पोमोना का फेयरग्राउंड बनेगा नया स्टेडियम

सुरक्षित खिलाड़ी

  • अथर्व मालू

  • शौर्य प्रताप सिंह

  • यशवंत सिंह

  • दक्ष सेठिया

IPL 2025: ऐतिहासिक जीत से पंजाब को बूस्ट, अंकतालिका में लगाई छलांग; KKR-LSG को नुकसान

Rajasthan : सपोर्ट स्टाफ

नाम जिम्मेदारी
धीरज शर्मा हेड कोच व मैनेजर
रवि प्रकाश कोच
अज़हरुद्दीन कोच
आकाश वशिष्ठ फिजियो
लोकेन्द्र सिंह ट्रेनर

घोषित Rajasthan अंडर-14 टीम 17 अप्रैल को देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी, जहां वह आगामी ट्रॉफी में अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी।

Share this…