IPL 2025: दो धांसू मुकाबलों ने बदल दी अंकतालिका, MI की छलांग; पंजाब को नुकसान

126
IPL 2025 points table, big changes after double header, gain for mi, loss to pkbs, rohit sharma, suryakumar yadav, latest sports update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 में बीता दिन बदला लेने वाला साबित हुआ। इस दिन आईपीएल 2025 का 37वां और 38वां मैच खेला गया। दोपहर का मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इसके बाद शाम का मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जहां बेंगलुरु ने पंजाब को हराकर पुराना हिसाब-किताब बराबर कर लिया। वहीं, मुंबई ने भी चेन्नई को हराकर आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार का बदला ले लिया। इन दो मैचों के बाद अंकतालिका की सूरत पूरी तरह बदल गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पॉइंट्स टेबल में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने अब तक प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

पंजाब टॉप 3 से बाहर, आरसीबी को हुआ फायदा

पंजाब किंग्स टॉप 3 से बाहर हो गई, जबकि मुंबई इंडियंस ने पहली बार नंबर 6 की कुर्सी हासिल की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को भी फायदा हुआ है, जिसने फिर से अवे गेम में जीत दर्ज की। अब आरसीबी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 10वें स्थान से उठ नहीं पाई। सीएसके को सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा और ये दूसरी टीम है, जिसने अब तक 6 मुकाबले इस सीजन हारे हैं। IPL 2025 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटन्स 7 मैचों में 10 अंक हासिल करने के बाद नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान है।

टॉप 5 टीमों के अब 10-10 अंक

दिल्ली कैपिटल्स के खाते में भी 10 ही अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट जीटी का बेहतर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भी 10 अंक हासिल कर लिए हैं। टीम तीसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स के खाते में भी 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट बाकी तीन टीमों का बेहतर है। लखनऊ सुपर जायंट्स भी टॉप 5 में है, जिसके खाते में 8 मैचों के बाद 10 अंक हैं। मुंबई इंडियंस अकेली ऐसी टीम है, जिसके खाते में 8 अंक हैं। IPL 2025 के 8 मैचों में से चार मैच अब टीम जीत चुकी है और छठे स्थान पर है।

MI vs CSK : रोहित-सूर्या के तूफान में उड़ी चेन्नई, मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

केकेआर सातवें स्थान पर खिसकी, चेन्नई हुई बेहाल

सातवें स्थान पर अब कोलकाता नाइट राइडर्स खिसक गई है, जिसके खाते में सात मैचों के बाद 6 अंक हैं। आठवें पायदान पर राजस्थान रॉयल्स है, जो 8 मैचों में सिर्फ दो मैच जीत पाई है। यही हाल नौवें नंबर पर विराजमान सनराइजर्स हैदराबाद का भी है। एसआरएच ने सात में से पांच मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 के 8 में से 6 मैच हारकर सबसे आखिरी पायदान पर है और खाते में 4 अंक हैं। हालांकि चेन्नई को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर माना जा रहा है। लेकिन, अब भी उसके 6 मैच बाकी है और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे ये सभ्ज्ञी मैच जीतने होंगे।