IPL 2025 : यहां जानिए केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत और कमजोरियों को

293
IPL 2025
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगी, जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अपनी छठी ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगी। वहीं, लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें अपने पहले खिताब की तलाश में रहेंगी।

Rajasthan : RCA सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अवार्ड ‘अभिमान’ समारोह 5 मार्च को

IPL 2025: टीमों की ताकत और कमजोरियां

कोलकाता नाइट राइडर्स: नया नेतृत्व, दमदार फिनिशर्स

मजबूती (Strengths)

  • मिडिल ऑर्डर में 4 से 7 नंबर तक वर्ल्ड क्लास फिनिशर्स की मौजूदगी।
  • अगर सुनील नरेन ओपनिंग करते हैं, तो टीम अतिरिक्त गेंदबाजों को शामिल कर सकती है।
  • वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा जैसी मजबूत गेंदबाजी लाइनअप।

कमजोरी (Weaknesses)

  • टीम के पास अनुभवी कप्तान की कमी, अजिंक्य रहाणे को लीडरशिप देनी पड़ी, जिन्होंने सिर्फ 25 IPL मैचों में कप्तानी की है।
  • श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया गया, जिससे IPL 2025 में टीम की स्थिरता प्रभावित हो सकती है।
  • रहाणे को फिट करने की कोशिश में टॉप ऑर्डर कमजोर दिख रहा है।

IPL 2025 : खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का नियम बदला, फ्रेंचाइजी को नुकसान

रणनीति (Strategy)

  • सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और मयंक मारकंडे के दम पर स्पिन-अनुकूल पिचों का फायदा उठा सकती है।
  • टीम के पास रसेल, नरेन और रमनदीप जैसे ऑलराउंडर्स की भरमार है।
  • अंगकृष रघुवंशी और मनीष पांडे जैसे प्रभावशाली इम्पैक्ट प्लेयर्स उपलब्ध हैं।

IPL 2025 : संभावित XI

  1. अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
  2. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
  3. सुनील नरेन
  4. वेंकटेश अय्यर
  5. अंगकृष रघुवंशी
  6. रिंकू सिंह
  7. आंद्रे रसेल
  8. रमनदीप सिंह
  9. हर्षित राणा
  10. एनरिक नॉर्त्या
  11. वरुण चक्रवर्ती

IPL 2025 : विराट कोहली ने किया रजत पाटीदार का समर्थन, कहा जीत सकते हैं खिताब

सनराइजर्स हैदराबाद: सबसे दमदार बैटिंग, गेंदबाजी मजबूत 

टीम एनालिसिस: मजबूत बैटिंग और संतुलित बॉलिंग अटैक

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2025 में एक बेहद आक्रामक बैटिंग लाइनअप तैयार किया है, जिसमें बड़े हिटर और मजबूत ऑलराउंडर्स शामिल हैं। साथ ही, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल के आने से टीम की गेंदबाजी भी मजबूत हो गई है। आइए जानते हैं टीम की ताकत, कमजोरी और रणनीति।

टीम की ताकत (Strengths)

  • टॉप ऑर्डर की विस्फोटक बैटिंग: ओपनिंग में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं।
  • मिडिल ऑर्डर में बैलेंस: ईशान किशन और हेनरिक क्लासन जैसे हार्ड-हिटिंग बैटर टीम में मौजूद हैं।
  • ऑलराउंडर का संतुलन: नीतीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
  • गेंदबाजी में धार: मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और पैट कमिंस की मौजूदगी गेंदबाजी को मजबूत बनाती है।

IPL खेलने के लिए कॉर्बिन बॉश ने PSL छोड़ा, PCB ने भेजा कानूनी नोटिस

टीम की कमजोरी (Weaknesses)

  • फिनिशर की कमी: क्लासन के बाद IPL 2025 में टीम के पास कोई अनुभवी फिनिशर नहीं है।
  • अनुभव की कमी: अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा और कमिंडु मेंडिस युवा खिलाड़ी हैं, जिनके पास टी20 के बड़े मैचों का अनुभव कम है।

टीम की रणनीति (Strategy)

  • अटैकिंग बैटिंग: टीम 20 ओवर में 300 रन का लक्ष्य सेट करने की रणनीति अपना सकती है।
  • पावरप्ले में आक्रामक गेंदबाजी: कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी नई गेंद से पावरप्ले में अटैक करेंगे।
  • डेथ ओवर्स में कंट्रोल: हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट डेथ ओवर्स में टीम के प्रमुख बॉलर होंगे।

IPL 2025 : पंजाब किंग्स को झटका, ये स्टार खिलाड़ी रहेगा शुरूआती मैचों से बाहर!

संभावित प्लेइंग 12 (Possible Playing 12)

क्रम खिलाड़ी भूमिका
1 पैट कमिंस (कप्तान) ऑलराउंडर
2 अभिषेक शर्मा बल्लेबाज
3 ट्रैविस हेड बल्लेबाज
4 ईशान किशन विकेटकीपर-बल्लेबाज
5 नीतीश रेड्डी ऑलराउंडर
6 हेनरिक क्लासन विकेटकीपर-बल्लेबाज
7 कमिंडु मेंडिस ऑलराउंडर
8 अभिनव मनोहर / अनिकेत वर्मा बल्लेबाज
9 हर्षल पटेल गेंदबाज
10 राहुल चाहर स्पिनर
11 मोहम्मद शमी गेंदबाज
12 जयदेव उनादकट गेंदबाज