Rajasthan : RCA सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अवार्ड ‘अभिमान’ समारोह 5 मार्च को

216
RCA
Advertisement

जयपुर 18 मार्च। RCA (राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन) द्वारा आयोजित “आरसीए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवॉर्ड ‘अभिमान’ समारोह” आगामी 25 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के पूर्व लीजेंड खिलाड़ियों, उभरते सितारों और खेल प्रशासकों को सम्मानित किया जाएगा।

RCA एडहॉक कमेटी संयोजक एवं विधायक जयदीप बिहाणी ने आरसीए एडहॉक कमेटी मीटिंग के बाद घोषणा की कि इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवॉर्ड राजस्थान के पूर्व महान क्रिकेटरों के नाम पर रखे जाएंगे। साथ ही, राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को “सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

IPL 2025 : खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का नियम बदला, फ्रेंचाइजी को नुकसान

पुरस्कारों की श्रेणियां और नामांकन

आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्य धनञ्जय सिंह खींवसर ने बताया कि राज्य के पूर्व खेल प्रशासकों को मरणोपरांत “लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” दिया जाएगा। यह सम्मान उन प्रशासकों को समर्पित होगा जिन्होंने राजस्थान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दिया।

पुरस्कार श्रेणी पुरस्कार नाम
सीनियर (पुरुष/महिला) हनुमंत सिंह अवॉर्ड
अंडर-23 (पुरुष/महिला) सलीम दुर्रानी अवॉर्ड
अंडर-19 (पुरुष/महिला) किशन रूंगटा अवॉर्ड
अंडर-16 पुरुष / अंडर-15 महिला लक्ष्मण सिंह अवॉर्ड
सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर पार्थसारथी शर्मा अवॉर्ड

IPL 2025 : विराट कोहली ने किया रजत पाटीदार का समर्थन, कहा जीत सकते हैं खिताब

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्राप्तकर्ता

RCA एडहॉक कमेटी के अनुसार, राजस्थान क्रिकेट में अद्वितीय योगदान देने वाले पूर्व खेल प्रशासकों को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा:

  1. स्वर्गीय कमल मोरारका
  2. स्वर्गीय अशोक ओहरी
  3. स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राठौड़
  4. स्वर्गीय राकेश अग्रवाल

IPL खेलने के लिए कॉर्बिन बॉश ने PSL छोड़ा, PCB ने भेजा कानूनी नोटिस

RCA : मुख्य अतिथि और आयोजन की तैयारियां

आरसीए एडहॉक कमेटी द्वारा जल्द ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ (राज्य के खेल मंत्री), गौतम कुमार दक (सहकारिता मंत्री) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर की गरिमामयी उपस्थिति समारोह में होगी। RCA एडहॉक कमेटी सदस्य हरीश चंद्र सिंह के अनुसार, अवॉर्ड समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आरसीए के अनुभवी अधिकारियों और स्टाफ को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं ताकि यह आयोजन यादगार बन सके। समारोह में राज्य सरकार के मंत्रियों, गणमान्य खेल प्रशासकों और राजस्थान क्रिकेट से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।