IPL 2025 : अहमदाबाद को मिल सकती है फाइनल की मेजबानी, प्लेऑफ के वेन्यू पर फैसला बाकी

89
IPL 2025, Ahmedabad may host final, IPL playoffs Venue, revised schedule, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। IPL 2025 का फाइनल और क्वालीफायर-2 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हो सकता है। फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा, जबकि क्वालीफायर-2 का आयोजन 1 जून को संभावित है। हालांकि BCCI की ओर से अब तक प्लेऑफ के वेन्यू की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

वेन्यू का ऐलान रोकने की वजह बना मौसम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद को दो बड़े मुकाबलों की मेजबानी सौंपी गई है। IPL 2025 प्लेऑफ के वेन्यू की घोषणा नहीं करने का मुख्य कारण देशभर में बदलते मानसून के हालात हैं। BCCI मौसम पर नजर रख रही है और उसके बाद ही शेड्यूल को अंतिम रूप देगी। अहमदाबाद में जून की शुरुआत में बारिश की संभावना कम है, इसलिए इसे सुरक्षित वेन्यू माना जा रहा है।

IND vs ENG: बिना ‘रोहित-कोहली और अश्विन’ ऐसी होगी टीम इंडिया, एक-दो नहीं बल्कि ढेरों चुनौतियां

पाकिस्तान से तनाव के चलते IPL 2025 हुआ था सस्पेंड

9 मई को IPL 2025 को अचानक सस्पेंड करना पड़ा था, जब पाकिस्तान की ओर से हमले के बाद देश में हालात तनावपूर्ण हो गए थे। BCCI ने बयान जारी करते हुए कहा था कि “देश इस समय युद्ध की स्थिति में है, ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उचित नहीं है।”

धर्मशाला वाला मैच अब जयपुर में

8 मई को धर्मशाला में खेला जाने वाला पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबला पाकिस्तान हमले के कारण रोक दिया गया था। यह मैच अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। शुरुआती योजना के मुताबिक, हैदराबाद और कोलकाता में 2-2 प्लेऑफ मुकाबले कराए जाने थे। लेकिन अब मौसम और सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए BCCI वेन्यू में बदलाव करने पर विचार कर रहा है।

FIH Pro League : 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान, सलीमा टेटे का कमान, नवनीत कौर उप कप्तान

IPL 2025 : कितने मैच बाकी हैं?

IPL 2025 के तहत 74 मैच खेले जाने थे। 7 मई तक 57 मैच हो चुके थे, 8 मई को 58वां मैच बीच में रोकना पड़ा था। यानी अब 17 मुकाबले बाकी हैं। इनमें 13 मैच लीग स्टेज के हैं और 4 मैच प्लेऑफ स्टेज के हैं। मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच बाकी हैं। बाकी टीमों के तीन-तीन लीग मुकाबले अभी होने हैं। टीमों की स्थिति नीचे दिए पॉइंट्स टेबल से समझ सकते हैं। एक टीम को 14 लीग मैच खेलने होते हैं।

Share this…