मुंबई। IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले महीने इंग्लैंड टूर पर जाने के लिए तैयार है। भारत ने अपनी आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। तब से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ बदल चुका है। रविचंद्रन अश्विन ने तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ही टेस्ट से संन्यास ले लिया था और वे अचानक सीरीज को छोडक़र वापस घर आ गए थे। लेकिन तब ये किसी ने भी नहीं सोचा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल 5 दिन के अंतराल पर टेस्ट से रिटायर हो जाएंगे। बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब वो कौन खिलाड़ी हैं, जो इनकी जगह ले सकते हैं।
The Board of Control for Cricket in India congratulates @imVkohli on an extraordinary Test career that redefined the standards of excellence, leadership, and commitment in Indian Cricket.
Full statement – https://t.co/d9cL4sE3cZ
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
टीम को सलामी बल्लेबाज और नंबर 4 की तलाश
भारतीय टीम प्रबंधन अभी तक तो सलामी बल्लेबाज की ही तलाश की जा रही थी, लेकिन अब तो नंबर चार की खोज करनी होगी। IND vs ENG सीरीज के लिए भारतीय टीम को नए सिरे से तैयार करना होगा। वैसे अगर रोहित की जगह सलामी बल्लेबाज की बात करें तो यहां पर केएल राहुल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वैसे तो केएल राहुल नीचे के क्रम में भी खेल सकते हैं, लेकिन जब भी जरूरत पड़ी तो उन्होंने पारी का आगाज भी किया है और काफी सफल भी रहे हैं। लेकिन रोहित शर्मा की मौजूदगी की वजह से उन्हें लगातार टॉप आर्डर पर मौका नहीं मिल पा रहा था। इस बीच दूसरे ओपनर के तौर पर साई सुदर्शन का भी नाम चल रहा है।
NEWS – BCCI congratulates Rohit Sharma on a glorious Test career.
Details here – https://t.co/kePvOupezF #RohitSharma
— BCCI (@BCCI) May 7, 2025
साई सुदर्शन और यशस्वी की जोड़ी हो सकती है हिट
साई सुदर्शन ने अभी आईपीएल में कमाल की बल्लबाजी की है और अपनी टीम को मैच जिताए हैं। साई सुदर्शन के आने से होगा ये कि राहुल पहले की ही तरह नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करते रहेंगे। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में दो युवा बल्लेबाज भारत को मिल जाएंगे। ये दोनों ही अभी नए हैं और युवा हैं, अगर ये जोड़ी सफल रही तो ये काफी लंबे वक्त तक खेल सकते हैं। हालांकि ये देखना होगा कि बीसीसीआई IND vs ENG सीरीज में किसे मौका देती है और आने वाले वक्त में भारतीय टीम का नया ओपनर कौन होता है।
IPL 2025: नए शेड्यूल ने बढ़ाई 4 देशों की टेंशन, एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस
श्रेयस अय्यर और सरफराज सबसे बड़े दावेदार
इस बीच बात अगर विराट कोहली के जाने से खाली नंबर चार की करें तो यहां भी कई सारे दावेदार हैं। श्रेयस अय्यर इसके लिए तगड़े दावेदार हैं। वे पिछले काफी वक्त से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। विराट कोहली से जाने से उन्हें नंबर चार पर मौका दिया जा सकता है। इस बीच सरफराज खान भी अपनी दावेदारी नंबर चार के लिए पेश कर सकते हैं। लेकिन इतना तो तय है कि जब बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी IND vs ENG सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करने के लिए बैठेगी तो उनके सामने तमाम सारे सवाल होंगे। और, इनके जवाब आसान तो नहीं होने वाले। साथ ही जो भी खिलाड़ी नया कप्तान बनेगा, उसके सामने चुनौतियां इतनी सारी हैं कि उनका सामना आसान काम नहीं होगा।
Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड, बराबरी करना बेहद मुश्किल
बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे सभी मुकाबले
दरअसल पता चला है कि जसप्रीत बुमराह IND vs ENG सीरीज के सभी पांच टेस्ट मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि वे दो से तीन ही टेस्ट खेलेंगे। बीसीसीआई नहीं चाहता कि किसी ऐसे खिलाड़ी को नया कप्तान बनाया जाए तो पूरी सीरीज ही ना खेल पाए। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज हैं और उनके लिए लगातार कुछ ही दिन के अंतराल पर पांच टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं होगा। जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब जसप्रीत बुमराह ने लगातार पांच टेस्ट खेले और आखिरी मुकाबले में बुमराह इंजर्ड हो गए। इसके बाद उन्हें लंबे समय तक बाहर बैठना पड़ा था। अब बीसीसीआई ऐसा रिस्क लेने के मूड में नहीं है।
Virat Kohli ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, वनडे खेलते रहेंगे
एक कप्तान तो दूसरे को बनाया जाएगा उपकप्तान
अब बात अगर शुभमन गिल और ऋषभ पंत की करें तो पता चला है कि फिलहाल दो नाम चले रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल उनमें आगे हैं, लेकिन अगर ऋषभ पंत के नाम पर भी मोहर लग जाए तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगा। माना जा रहा है कि बीसीसीआई इन्हीं दो प्लेयर्स को महती जिम्मेदारी देने के बारे में सोच रहा है। एक खिलाड़ी कप्तान तो दूसरा उपकप्तान बनेगा। यानी अगर गिल कप्तान बने तो पंत को उपकप्तानी दी जाएगी, वहीं अगर पंत कप्तान बने तो गिल को उपकप्तानी मिलेगी। हालांकि अब जल्द ही बीसीसीआई को फैसला लेना होगा क्योंकि IND vs ENG सीरीज में दिन कम ही बचे हैं।