IPL 2023 में युवा फिनिशर्स का दबदबा, अब इनके नाम से कांपते है गेंदबाज

0
263
IPL 2023 young finishers are dominating in this season, dhruv jurel, rinku singh, jitesh Sharma, abhinav manohar
Advertisement

मुंबई। IPL 2023: टी20 क्रिकेट में फिनिशर का रोल बेहद अहम होता है। अच्छा फिनिशर हो तो मैच को कहीं से भी पलट सकता है। दुनिया के महान फिनिशरों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने ये काम कई बार करके दिखाया है। आईपीएल-2023 में भी कुछ ऐसे फिनिशर देखने को मिले हैं जिन्होंने टीम के लिए उपयोगी योगदान दिए हैं और मैच फिनिशर बनकर उभरे हैं। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो युवा हैं और टीम इंडिया के लिए अभी तक खेले नहीं हैं, लेकिन अपनी काबिलियत से इन्होंने साबित किया है कि वह बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं और टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं।

IPL 2023: डबल हेडर का दूसरा मैच DC vs SRH, दोनों के लिए लीग में बने रहने की जंग

ध्रुव जुरैल ने उठाया मौके का पूरा फायदा

राजस्थान रॉयल्स ने दो सीजन तक युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को बैठा के रखा था लेकिन IPL 2023 में उन्हें मौका दिया और इस खिलाड़ी ने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया। उन्होंने राजस्थान को अच्छे स्कोर तक भी पहुंचाया तो जीत भी दिलाई है। जुरैल ने सात मैचों में 130 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.96 का रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जुरैल ने 16 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने 15 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के मार 34 रन बना टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।

IPL 2023 बना तारणहार, इन खिलाड़ियों के डूबते करियर को मिला सहारा

कोलकाता के किंग साबित हुए रिंकू सिंह

कोलकाता के पास आंद्रे रसैल जैसा तूफानी बल्लेबाज है लेकिन उनकी छांव से बाहर निकलते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार खेल दिखाया है। ये खिलाड़ी IPL 2023 में कोलकाता का नया फिनिशर बनकर उभरा है। रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच गेंदों पर पांच छक्के मार टीम को शानदार जीत दिलाई थी। उनकी ये काबिलियत बताती है वह कहीं से भी मैच पलटने का दम रखते हैं। रिंकू ने आठ मैचों में 251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.86 का रहा है। उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। रिंकू जब तक क्रीज पर रहते हैं दूसरी टीमें टेंशन में रहती है और कोलकाता की टीम को भरोसा होता कि मैच जीता जा सकता है।

IPL 2023: 38 मैचों में बना ऐसा रिकॉर्ड जो बीते 15 सीजन में भी नहीं हुआ, और तबाही बाकी

अभिनव मनोहर ने गुजरात को किया मजबूत

यूं तो मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस के पास तीन-तीन बेहतरीन फिनिशर हैं। डेविड मिलर के खेल से सभी वाकिफ हैं और राहुल तेवतिया ने भी बताया कि वह तूफानी रफ्तार से रन बटोर सकते हैं। राशिद खान भी इस काम को बखूबी अंजाम दे चुके हैं। इन तीनों के अलावा टीम के पास अभिनव मनोहर हैं जो तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं। अभिनव मनोहर ने IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी पारी खेल सबूत दिया था कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मैच में 21 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी। अभिनव ने इस सीजन चार मैच खेले हैं और 182.97 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हैं।

IPL 2023: आज डबल हेडर का दिन, पहले मुकाबले में टेबल टॉप करने KKR का सामना करेगी GT

जितेश शर्मा ने फिर दिखाया दम

पंजाब किंग्स के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने पिछले सीजन ही अपना दम दिखा दिया था लेकिन IPL 2023 में वह और बेहतर नजर आ रहे हैं। पिछले सीजन जितेश ने 12 मैच खेले थे। इस सीजन वह अभी तक टीम के हर मैच का हिस्सा रहे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आठ मैचों में 157.94 की स्ट्राइक रेट से अभी तक 169 रन बनाए हैं। जितेश के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है लेकिन उन्होंने जितने रन बनाए हैं और काफी कम गेंदों पर बनाए हैं और काफी तेजी से बनाए हैं। शुक्रवार को ही उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 24 रनों की पारी खेली लेकिन इसके लिए सिर्फ उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here