IPL 2023 बना तारणहार, इन खिलाड़ियों के डूबते करियर को मिला सहारा

0
311
IPL 2023 great comeback of many players, ajinkya rahane, mohit Sharma, amit mishra, piyush chawla doing good for their teams
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में कई खिलाडिय़ों ने दमदार प्रदर्शन किया है। लेकिन, खासतौर से कुछ गुमनाम खिलाडिय़ों ने इस सीजन में बता दिया है कि ओल्ड इज गोल्ड। अजिंक्य रहाणे, पीयूष चावला, मोहित शर्मा तो ऐसे नाम हैं जिनकी हर तरफ चर्चा है। लेकिन कुछ और भी इस सीजन ऐसे नाम सामने आए हैं जिनके डूबते करियर को आईपीएल से एक नई जान मिल गई है। ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, संदीप शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रहाणे को तो इस कदर फायदा मिला कि एक बार फिर उनकी इंडियन टीम में वापसी हो गई। वहीं मोहित शर्मा ने आते ही आते टीम को दो शानदार जीत दिलाईं और दोनों बार प्लेयर ऑफ द मैच बन गए।

IPL 2023: 38 मैचों में बना ऐसा रिकॉर्ड जो बीते 15 सीजन में भी नहीं हुआ, और तबाही बाकी

पुराने धुरंधरों की चमक फिर लौटी

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में अजिंक्या रहाणे, पीयूष चावला और मोहित शर्मा जैसे पुराने धुरंधरों ने अपने शानदार प्रदर्शन से बात को सही साबित कर दिखाया है। IPL 2023 की शुरूआत से पहले कोई भी इन खिलाडिय़ों को भाव नहीं दे रहा था। लेकिन, अब ये अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी-अपनी टीमों की महत्वपूर्ण कड़ी बन गए हैं। मोहित पिछले वर्ष गुजरात टाइटंस के लिए नेट गेंदबाज थे। इस वर्ष उन्होंने चार मैचों में छह विकेट झटके हैं। उन्हें दो मौकों पर प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार भी मिले हैं। वह कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए डेथ ओवरों में पसंदीदा गेंदबाज बन गए हैं।

IPL 2023: आज डबल हेडर का दिन, पहले मुकाबले में टेबल टॉप करने KKR का सामना करेगी GT

रहाणे और चावला ने किया कमाल

अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा था। उनका इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है और वह छह पारियों में 224 रन बना चुके हैं। उनका औसत 44.8 और स्ट्राइक रेट 189.83 है। उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में भी चुन लिया गया है। IPL 2023 में उन्होंने दो शानदार पचासे भी जड़े हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद वनडे टीम में टीम इंडिया की नंबर 4 की समस्या को देखते हुए भी उनकी वापसी की मांग उठने लगी है। इसी प्रकार सीनियर लेग स्पिनर पीयूष चावला ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सात मैचों में 11 विकेट लिए हैं। उनकी इकोनॉमी 7.11 रही है।

IPL 2023: पंजाब को 56 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुँची Lucknow Super Giants

अनसोल्ड रहे खिलाडिय़ों के प्रदर्शन ने किया हैरान

इन तीन खिलाडिय़ों के अलावा ईशांत शर्मा भी जिन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही है यहां उन्होंने पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत लिया। साथ ही अमित मिश्रा ने भी IPL 2023 के कई मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाजी की है। इतना ही नहीं आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले संदीप शर्मा भी इस आईपीएल में अनसोल्ड गए थे। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की चोट के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा। सीएसके के खिलाफ दोनों मैचों में किफायती गेंदबाजी कर टीम की जीत में उन्होंने अभी तक अहम योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here