IPL 2023 में विराट कोहली को तगड़ा नुकसान, 3 मैचों में लगी डेढ़ करोड़ की चपत

694
Advertisement

मुंबई। IPL 2023: मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली की जेब से करोड़ों रुपये चले गए। इसका कारण आईपीएल-2023 में उनकी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाडिय़ों से हुई लड़ाई रही। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच में लखनऊ को हरा दिया था और फिर इसके बाद मैदान पर कोहली, लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक, मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिली थी। इसके बाद कोहली पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया। ये इस सीजन में तीसरी बार है जब कोहली पर जुर्माना लगा है। विराट कोहली पर बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाते हुए पूरी मैच फीस काट ली। उनके अलावा गौतम गंभीर पर भी 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। वहीं नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

IPL 2023: आज डबल हेडर का दिन, केएल राहुल बिना CSK का सामना करेगी लखनऊ

इस सीजन में तीसरी बार कटी जेब

कोहली के साथ IPL 2023 में ये तीसरी दफा हुआ है जब उनकी जेब ढीली हुई है। इससे पहले 18 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा था। उनकी जेब से 12 लाख रुपये गए थे। इसके बाद कोहली ने 24 अप्रैल को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैंगलोर की कप्तानी की थी। इस मैच में भी कोहली पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। कोहली पर ये जुर्माना इसलिए लगा था क्योंकि बैंगलोर की टीम तय समय में पूरे ओवर नहीं कर पाई थी। यानी तीन मैचों में कोहली के जेब से तकरीबन 1 करोड़ 43 लाख रुपये जा चुके हैं।

IPL 2023: हार्दिक की कप्तानी पारी पर फिरा पानी, रोमांचक मुकाबले में Delhi Capitals ने गुजरात को 5 रन से हराया

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में हुई बहस ने तूल पकड़ा

पूरे प्रकरण के अनुसार IPL 2023 में आरसीबी और एलएसजी के मैच में लखनऊ की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब कोहली और नवीन उल हक की बहस हो गई थी। इस बीच अमित मिश्रा की भी उनसे बहस हो गई थी। मैच के बाद कोहली और नवीन उल हक हाथ मिलाने के समय फिर उलझ गए थे और फिर गौतम गंभीर भी इसमें कूद गए थे। कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई थी और इसी कारण ये मैच विवादों में आ गया था।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply