IPL 2023: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का करियर खतरे में, आईपीएल में भी फ्लॉप

0
220
IPL 2023 srh bowler bhuvneshwar kumar struggling to get wickets, after poor international performance career in danger
Advertisement

मुंबई। IPL 2023: टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी के करियर पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इंटरनेशनल टीम से यह खिलाड़ी तो बाहर चल ही रहा था वहीं अब आईपीएल में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक है। इसी कारण अब इस खिलाड़ी की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की राह मुश्किल हो सकती है। पिछले पांच टी20 मैचों में इस खिलाड़ी ने सिर्फ दो विकेट झटके हैं वहीं इकॉनमी 9 से ऊपर की रही है। दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की।

IPL 2023: आज वीकेंड डबल धमाका, पहले मैच में राजस्थान का सामना दिल्ली से

इंटरनेशनल टीम में नहीं बना पा रहे स्थान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हुई थी। उसके बाद से भुवी टीम इंडिया से बाहर हैं। इंटरनेशनल टीम में भुवी को जगह नहीं मिल रही है। वहीं IPL 2023 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका करियर अब खतरे में है। आईपीएल 2023 के पहले मैच में एडेन मार्करम की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने वाले भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी पहले दोनों मैचों में कुछ खास नहीं रही है।

IPL 2023: लखनऊ की जीत से 4 टीमों को नुकसान, शीर्ष पर पहुंची LSG

9.07 की इकॉनमी से लुटाए 127 रन

भुवनेश्वर ने कुल 14 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 9.07 की इकॉनमी से 127 रन दिए हैं और सिर्फ दो विकेट उन्हें इस दौरान मिले हैं। यही कारण है कि टी20 इंटरनेशनल में भी भुवी की करियर इकॉनमी अब 7 के करीब (6.96) तक पहुंच गई है। वहीं आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार 148 मैचों में 155 विकेट लेकर टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में हैं। लेकिन IPL 2023 में उनका ग्राफ एकदम गिर गया है। करीब 4 महीने से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है।

IPL 2023: हैदराबाद की लगातार दूसरी हार, Lucknow Super Giants ने 5 विकेट से हराया

युवा खिलाडिय़ों को लगातार मिल रहा है मौका

टी20 में अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों को मौका मिल रहा है। वहीं वनडे तो उन्होंने करीब 14 महीनों से नहीं खेला है। टेस्ट की बात करें तो जनवरी 2018 के बाद से भुवी सफेद जर्सी में नहीं दिखे। यानी ऐसा ही रहा तो ज्यादा दिन उनका करियर नहीं चलने वाला है। इस प्रदर्शन के कारण वह IPL 2023 में भी अपनी टीम पर बोझ बनते जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here