Home Cricket Ipl IPL 2023: हैदराबाद की लगातार दूसरी हार, Lucknow Super Giants ने 5...

IPL 2023: हैदराबाद की लगातार दूसरी हार, Lucknow Super Giants ने 5 विकेट से हराया

0
IPL 2023 Hyderabad's second consecutive defeat, Lucknow Super Giants beat by 5 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @LucknowIPL

लखनऊ। IPL 2023 में 10वें मुकाबले में Lucknow Super Giants ने Sunrisers Hyderabad को 5 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ ने इस आसान से लक्ष्य को 16 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह लखनऊ की हैदराबाद के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है। लखनऊ के लिए कप्तान के एल राहुल ने 35 रन बनाए। उनके अलावा क्रूनाल पांड्या ने  34 रनों का योगदान दिया।

Women’s Finalissima 2023: इंग्लैंड ने जीता अपना पहला खिताब, पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील को 4-2 से हराया

हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया। जिसमें राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 35 रन तथा अनमोल सिंह ने 31 रन का योगदान दिया। वहीं, पारी के आखिरी ओवरों में खेलने आए अब्दुल समद ने तूफानी पारी खेलकर 10 गेंदों में 20 रन बनाए। नीदरलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर लौट रहे हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम इस मैच में पहली ही बॉल पर क्रूनाल पांड्या के हाथों बोल्ड हो गए। उनके इस प्रदर्शन से टीम के फैंस उनसे बेहद नाराज है। Lucknow Super Giants की ओर से क्रूनाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन कर 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अमिल मिश्रा को 2 विकेट तथा रवि बिश्नोइ और यश ठाकूर को 1-1 सफलता प्राप्त हुई।

IPL 2023: पंजाब किंग्स की बढ़ी टेंशन, अटक गया लिविंगस्टोन का मेडिकल क्लीयरेंस

राहुल और क्रूनाल की अर्धशतकीय साजेदारी

122 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Lucknow Super Giants की टीम ने अपने 2 विकेट 45 रन पर काइल मेयर्स(13) और दीपक हुड्डा(7) के रूप में गवां दिये थे। इसके बाद कप्तान के एल राहुल ने क्रूनाल पांड्या के साथ मिलकर 40 गेंदों में 55 रन की साझेदारी कर टीम पर से दबाव हाटाया। राहुल ने 31 गेंदों में 35 रन तथा क्रूनाल ने 23 गेंदों में 34 रन बनाए। Sunrisers Hyderabad की ओर से आदिल राशिद ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारुकी और उमरान मलिक ने 1-1 सफलता हासिल की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version