IPL 2023: आज चेन्नई में आएगा राजस्थान का तूफान, RR vs CSK कड़ा होगा मुकाबला

0
354
IPL 2023 rr vs csk match day, Chennai will face rajasthan in home ground, prediction and updates
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023: यूं तो चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में बेहद मजबूत मानी जाती है। एम. ए चिदंबरम स्टेडियम में इस टीम को हराना किसी के लिए भी आसान नहीं है। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम को आज अपने घर में जीतने में परेशानी हो सकती है। चेन्नई को आईपीएल 2023 में अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। चेन्नई की पिच को देखते हुए राजस्थान के पास ऐसे दो हथियार हैं जो चेन्नई के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

IPL 2023: दिल्ली की लगातार चौथी हार, Mumbai Indians ने 6 विकेट से हराया

दोनों टीमों ने दो मैच जीते और एक हारे

अभी तक इन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात है तो चेन्नई को IPL 2023  के पहले मैच में हार मिली थी। लेकिन इसके बाद धोनी की टीम ने अपने दोनों मैच जीते। चेन्नई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया और फिर मुंबई इंडियंस को मात दी। वहीं राजस्थान ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में जीत मिली है। उसे पंजाब किंग्स ने हराया था, लेकिन ये टीम सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को हराने में सफल रही है।

World Cup 2023: इन दो शहरों में खेलना चाहता है Pakistan, ICC को बताई अपनी पसंद

स्पिनर्स को मिलेगी मदद, अश्विन और चहल पर होंगी नजरें

चेन्नई की पिच धीमी है और स्पिनरों के लिए मददगार है। ऐसे में राजस्थान के पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी है। इस जोड़ी को IPL 2023 की सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी कहा जाए को गलत नहीं होगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इन दोनों का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं। अश्विन ने अपना आईपीएल करियर चेन्नई से ही शुरू किया था और वह इस स्टेडियम पर बचपन से खेलते आ रहे हैं। ऐसे में धोनी को अपने पुराने दोस्त अश्विन से सबसे ज्यादा खतरा है। चहल की काबिलियत विकेट निकालना है और वो ये काम करते आ रहे हैं। चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी मुसीबत बन सकते हैं।

IPL 2023: बैंगलोर और Lucknow Super Giants के मांकडिंग मामले में हर्षा और बेन के ट्वीट वायरल

तूफानी बल्लेबाजी से निपटना भी चुनौती

राजस्थान इस लीग की वो टीम है जो काफी संतुलित है। चेन्नई के लिए सिर्फ अश्विन, चहल और बोल्ट ही परेशानी नहीं हैं बल्कि राजस्थान की बल्लेबाजी भी उसकी हार की चिता सजा सकती है। राजस्थान के पास जॉस बटलर हैं जिन्होंने करें IPL 2023 के पिछले मैच में तूफानी पारी खेली। उनके सलामी जोड़ीदार युवा यशस्वी जायसवाल भी टीम में हैं। वह भी लगातार रन बना रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज पिछले तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमा चुके हैं। कप्तान सैमसन भी शानदार फॉर्म में हैं।

RCB vs LSG: न्यूजीलैंड के कमेंटेटर ने विराट कोहली पर लगाया सनसनीखेज आरोप

चेन्नई में सीएसके को हराना बड़ी चुनौती

लेकिन इन सभी बातों से परे राजस्थान को एक बात ख्याल में रखनी होगी। वो ये कि उसका सामना दुनिया के महान कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की टीम से है वो भी उसके घर में। चेन्नई का घर में रिकॉर्ड शानदार है। इस टीम ने अपने घर में 57 मैच खेले हैं जिसमें से 41 में उसे जीत मिली है। टीम तो टीम, IPL 2023 में राजस्थान के लिए स्टेडियम में मौजूद चेन्नई के फैंस के पीले समंदर से निपटना भी चुनौती होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here