IPL 2023: अंकतालिका में 10 अंकों का ‘ट्रैफिक जाम’, बेहद रोचक प्लेऑफ की जंग

482
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में बीती रात केकेआर की जीत के बाद अंकतालिका में भारी उथल-पुथल देखने को मिली। 8वें नंबर की टीम केकेआर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। इस तरह अब अंकतालिका इस सीजन की और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है। अभी तक एक भी टीम टूर्नामेंट के प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। खास बात यह है कि 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। एक या दो नहीं, बल्कि 5 टीमों के खाते में इस समय 10-10 अंक हैं।

IPL 2023: पंजाब को हराकर KKR ने किया धमाल, बना बड़ा रिकॉर्ड

10 अंकों के बाद भी मुंबई आठवें स्थान पर पहुंची

अगर बात IPL 2023 के 53वें लीग मैच की करें तो इसमें केकेआर ने जीत दर्ज की और टीम सीधे 8वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई। पंजाब किंग्स हार के बावजूद सातवें स्थान पर विराजमान है, लेकिन मुंबई इंडियंस को झटका लगा है, जो 10 अंक हासिल करने के बावजूद इस समय अंकतालिका में 8वें स्थान पर खिसक गई है, जो मैच से पहले तक छठे स्थान पर विराजमान थी। ये सब नेट रन रेट के कारण हो रहा है।

IPL 2023 में आज MI vs RCB में टक्कर, जो जीता वो सीधे नं. 3

सिर्फ नेट रन रेट ने बना दिया मुकाबला रोचक

आईपीएल के 16वें सीजन की प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खाते में 10-10 अंक हैं। राजस्थान, कोलकाता और पंजाब ने 11-11 मैच खेल लिए हैं, जबकि 10-10 मैच आरसीबी और एमआई ने खेले हैं। 9वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसने 10 में से 4 मैच जीते हैं। IPL 2023 के इतने ही मैचों में इतनी ही जीत अब दिल्ली कैपिटल्स को मिली है, जो 10वें नंबर पर है।

IPL 2023: रिंकू और रसल के तूफान में उड़ी पंजाब, रोमांचक मैच में KKR ने 5 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस शीर्ष पर, दूसरे नंबर पर सीएसके

IPL 2023 की अंकतालिका में शीर्ष पर इस समय गुजरात टाइटन्स है, जिसने प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है, क्योंकि टीम के खाते में इस समय 16 अंक हैं। गुजरात को अभी तीन मैच और खेलने हैं। दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह सीएसके के खाते में 13 अंक हैं। 11 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स है। इसका भी एक मैच बेनतीजा रहा है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply