बैंगलौर। IPL 2023 में आज 15वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बना लिए है। बैंगलौर के चिन्नास्वामि स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में RCB के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक ओर टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 61 रन की शानदार पारी खेलकर अच्छी शुरुआत दी। वहीं, दूसरी ओर फाफ डू प्लेसिस और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को शानदार फिनिश दिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 115 रन की तूफानी साझेदारी की। फाफ ने नाबाद 79 रन तथा मैक्सवेल ने 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। Lucknow Super Giants की ओर से अमित मिश्रा और मार्क वुड ने 1-1 विकेट लिया।
IPL 2023: हैदराबाद ने लुटाए 13 करोड़ से ज्यादा, लेकिन 3-13 के फेर में फंसा यह खिलाड़ी
Royal Challengers Bangalore की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
Lucknow Super Giants की प्लेइंग-11: केएल राहुल(कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
IPL 2023: लखनऊ का छिपा रुस्तम है यह घातक ऑलराउंडर, आरसीबी की बढ़ाएगा टेंशन
आज जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। IPL 2023 में केकेआर के खिलाफ स्टार खिलाडिय़ों से सजा टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था। कोहली, डुप्लेसी और मैक्सवेल केकेआर के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटे थे, तो दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।