अहमदाबाद। IPL 2023 में आज 62वें मुकाबले में Gujrat Titans ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बना लिए है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात के शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 58 गेंदों में 101 रन की पारी खेलकर अपना पहला आइपीएल शतक पूरा किया। वहीं, Sunrisers Hyderabad के लिए भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम ओवर में र्सिफ दो रन देकर 4 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
IRE VS BAN 3rdODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड को सीरीज में 2-0 से हराया, इस जीत से ICC की सुपर लीग समाप्त
Gujrat Titans की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या(कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद
Sunrisers Hyderabad की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), अब्दुल समद, संवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन
IPL 2023 होगा धोनी का आखिरी आईपीएल, चेपॉक में दिए ‘विदाई’ के संकेत!
आज मैच के साथ कैंसर के प्रति जागरुकता भी, बदलेगा जर्सी का रंग
गुजरात टाइटंस के लिए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खास सिर्फ इस वजह से नहीं होगा कि इसे जीतने पर उसे प्लेऑफ का टिकट मिलेगा। बल्कि उसके लिए IPL 2023 के इस मैच में एक मकसद भी होगा। दरअसल, येे मुकाबला गुजरात की टीम ब्लू रंग की जर्सी नहीं बल्कि लैवेंडर रंग की जर्सी में खेलने वाली है। इसके पीछे उसका मकसद कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना होगा।
IPL 2023: KKR के संकटमोचक रिंकू सिंह, अब खुलेंगे टीम इंडिया के दरवाजे
गुजरात के पास प्लेऑफ का मौका, सनराइजर्स की संभावनाएं धूमिल
IPL 2023 में गुजरात टाइटंस ने अब तक 12 मैच खेले हैं और उसके 16 अंक हैं। मतलब उसने सनराइजर्स को हराया तो 18 अंक के साथ प्लेऑफ का टिकट ले लेगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब उसके सिर्फ अपने हाथ में नहीं रही। इस टीम को अपने खुद के सारे मैच तो जीतने ही होंगे, साथ में दुआ करनी होगी दूसरी टीमों के नतीजों के अपने फेवर में गिरने के। फिलहाल इसके 11 मैच खेलने के बाद 8 अंक ही हैं।