Home Cricket Ipl IPL 2023 Final: गुजरात ने चेन्नई को दिया 215 रन का लक्ष्य,...

IPL 2023 Final: गुजरात ने चेन्नई को दिया 215 रन का लक्ष्य, साई सुदर्शन ने खेली शानदार पारी

0

अहमदाबाद। IPL 2023 में आज फाइनल मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 214 रन बना लिए है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के बल्लेबाजों ने आइपीएल के फाइनल में अब-तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, ऋद्धिमान साहा ने 39 गेंदों में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। चेन्नई के लिए महेश पथिराना ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। पारी के बादं समापन समारोह शुरु हो चुका है। समारोह में रैपर डिवाइन, किंग डीजे न्यूक्लिया और सिंगर जोनिता गांधी अपनी परफॉरमेंस दे रहे है।

IPL 2023: दो सफलतम कप्तान, इस खिताब को जीतने में होते है हर बार नाकाम

Chennai Super Kings की प्लेइंग11: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(विकेटकीपर-कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

Gujrat Titans की प्लेइंग-11: रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या(कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

IPl 2023: फाइनल मुकाबलों में अब तक लगे है सिर्फ दो बार शतक, आज फिर होगा बड़ा धमाल!

शुभमन तोड़ सकते हैं बटलर और विराट का रिकॉर्ड

IPL 2023 में कमाल की लय में नजर आए भारतीय ओपनर शुभमन गिल का बल्ला आज के मैच में कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकता है। उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे कि, वे आइपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। शुभमन ने इस सीजन में अब-तक 16 मैचों में 60.79 की औसत से 851 रन बना लिए हैं। वे अब एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में सिर्फ विराट कोहली और जोस बटलर से ही पीछे हैं। विराट ने 2016 में 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे। वहीं, जोस ने 2021 में 17 मैचों में 57.63 की औसत से 863 रन बनाए थे। अगर आज के मैच में गिल शतकीय पारी खेलते हैं तो, विराट और जोस का रिकॉर्ड टूट सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version