अहमदाबाद। IPL 2023 के फाइनल मैच में Chennai Super Kings (CSK) ने Gujrat Titans को 5 विकेट से हराकर अपना 5वां खिताब जीता। वर्षाबाधित मैच में दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच को 15 ओवर का कर दिया गया था। जिसमें चेन्नई को जीत के लिए 171 रन चाहिए थे। चेन्नई की टीम ने इस मुश्किल लक्ष्य को 5 विकेट खोकर मैच की आखिरी गेंद पर हासिल किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में CSK के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए डेवन कोनवे ने 25 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे ने 21 गेंदों में नाबाद 32 रन तथा अजिंक्य रहाणे ने 27 रन की धुआंधार पारी खेली।
Malaysia Masters 2023: प्रणय ने खत्म किया सालों का सूखा, खिताब जीतकर रचा इतिहास
आखिरी 3 ओवर में दिखा जबरदस्त रोमांच
ऋतुराज, कोनवे और रहाणे की शानदार पारी के बाद CSK को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 38 रन चाहिए थे। उस समय क्रीज पर अंबाती रायडू और शिवम दुबे मौजूद थे और गेंद मोहित शर्मा के हाथ में थी। 13वें ओवर में पहली तीन गेंदों में रायडू ने 2 छक्के और 1 चौका जड़कर टीम को जीत के करीब ला दिया। इसके बाद मोहित ने लगातार दो गेंदों में रायडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लेकर चेन्नई पर दबाव बना दिया।
CSK को अब जीत के लिए 2 ओवर में 21 रन चाहिए थे और गेंद मोहम्मद शमी के हाथ में थी। क्रीज पर मौजूद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा इस ओवर में केवल 8 रन ही जोड़ पाए। पारी के आखिरी ओवर में अब चेन्नई को 13 रन की जरूरत थी। मोहित की पहली 4 शानदार यॉर्कर गेंदों पर दोनों बल्लेबाज सिर्फ 3 रन बना पाए थे। आखिरी दो गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए 10 रन जरूरत थी और जडेजा ने 1 छक्का और 1 चौका मारकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। मोहित ने इस मैच में घातक गेंदबजी कराते हुए 3 ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
IPL 2023: अजब संयोग..जिन टीमों से हुआ था सीजन का आगाज, फाइनल में भी वही आमने-सामने
साई सुदर्शन की शानदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को ओपनर शुभमन गिम और ऋद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 गेंदों में 66 रन की साझेदारी की। शुभमन 20 गेंदों में 39 रन बनाकर धोनी द्वारा स्टम्पिंग आउट हो गए। वहीं, ऋद्धिमान साहा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन के साथ मिलकर 42 गेंदों में 64 रन साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया।
ऋद्धिमान 39 गेंदों में 54 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने कप्तान हार्दिक के साथ मिलकर सिर्फ 33 गेंदों में 81 रन की तूफानी साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, हार्दिक ने सुदर्शन का अच्छा साथ निभाते हुए 12 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। CSK की ओर से मथिशा पथिराना ने 4 ओवर में 44 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 सफलता प्राप्त की।
WTC Final: आधी टीम पहुंची लंदन, ऑस्ट्रेलिया से टकराने की तैयारी शुरू
चेन्नई के बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन
वर्षाबाधित मैच में 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम को ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे ने मिलकर मजबूत शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 39 गेंदों में 74 रन की साझेदारी की। ऋतुराज ने 16 गेंदों में 26 रन तथा कोनवे ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने अजिंक्य रहाणे के साथ बड़ी साझेदारी करनी चाही।
लेकिन, रहाणे 13 गेंदों में 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए। रहाणे के बाद अंबाती रायडू भी 8 गेंदों में 19 रन की तूफानी पारी खेलकर कैच आउट हो गए। वहीं, शिवम ने रविंद्र जडेजा के साथ पारी के अंत तक बल्लेबाजी की। शिवम ने 21 गेंदों में नाबाद 32 रन तथा जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रन बनाकर CSK के लिए मैच विजय पारी खेली।