Home Cricket Ipl IPL 2023 Final: महामुकाबले में गेंदबाजों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, शमी और...

IPL 2023 Final: महामुकाबले में गेंदबाजों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, शमी और दीपक दे सकते है शुरुआती झटके

0

अहमदाबाद। IPL 2023 में आज Chennai Super Kings और Gujrat Titans के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। गुजरात की टीम में मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, राशिद खान और नूर अहमद पर दरोमदार होगा। वहीं, चेन्नई की टीम में तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा, मथिशा पथीराना, रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर पर सबकी निगाहें होंगी। आज के महामुकाबले में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि, इन सभी गेंदबाजों में से कौन-सा गेंदबाज अपनी टीम के लिए अहम किरदार निभाता है।

IPL 2023 Final: खिताबी मुकाबले में ऑलराउंडर पलट सकते है मैच, जडेजा और राशिद पर होंगी सबकी निगाहें

शमी, मोहित और जोशुआ दे सकते है शुरुआती झटके

गुजरात के गेंदबाजों ने IPL 2023 में लगभग सभी मैचों में अपनी घातक गेंदबाजी से सामने वाली टीम को काफी परेशान किया है। टीम के तेज गेंदबाजों में शामिल मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल ने टीम के लिए समय-समय पर विकेट लेकर सामने वाली टीम पर दबाव बनाया है। आज के मुकाबले में ये तीनों तेज गेंदबाज चेन्नई को शुरुआती झटके देकर बैकफुट पर ला सकते है। अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे गुजराती गेंदबाजों को कोच आशीष नेहरा ने अपनी निगरानी में प्रशिक्षण दिया है। जिसके चलते वे अहमदाबाद के मैदान में बल्लेबाजों को काफी परेशानी में डाल सकते है। शमी ने 16 मैचों में 28 विकेट लेकर ओरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा रखा है। वहीं, मोहित शर्मा ने 13 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

IPL 2023 Final: खिताबी मुकाबले में शुभमन रच सकते हैं इतिहास, इन पर भी रहेगी नज़र

दीपक, पथिराना और देशपांडे पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2023 में अब-तक चेन्नई के गेंदबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। टीम के गेंदबाज लगभग हर मैच में काफी मेहंगे साबित हुए है। लेकिन, आज के मैच में इन सभी तेज गेंदबजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। टीम में दो युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और मथिशा पथिराना अपनी टीम के लिए काफी मेहंगे साबित हुए है। तुषार ने 15 मैचों में 9.61 की इकोनॉमी के साथ 21 विकेट लिए है। वहीं, पथिराना ने 11 मैचों में 7.72 की इकोनॉमी के साथ 17 विकेट लिए है। अनुभवी भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम के लिए सिर्फ 9 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती विकेट लिए है। दीपक ने 9 मैचों में 8.63 की इकोनॉमी के साथ 12 विकेट लिए है। आज के मैच में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि, यह तीनों गेंदाबज गुजरात के सामने कैसा प्रदर्शन करते है।

IPL 2023: अजब संयोग..जिन टीमों से हुआ था सीजन का आगाज, फाइनल में भी वही आमने-सामने

राशिद और नूर की जोड़ी करेगी कमाल

IPL 2023 में गुजरात के दो अफगानी स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद ने क्रिकेट प्रेमियों से काफी सारी तारीफें बटोरी है। दोनों ने अपनी शानदार फिरकी के दम पर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। विश्व के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज राशिद खान ने 15 मैचों में 7.93 की इकोनॉमी के साथ 27 विकेट चटकाए है। वहीं, नूर ने 12 मैचों में 7.96 की इकोनॉमी के साथ 14 विकेट चटकाए है। आज अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई के खिलाफ यह दोनों स्पिनर काफी ज्यादा घातक साबित हो सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version